main slideदिल्लीबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़
नड्डा ने स्वामी विवेकानंद को किया नमन
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री नड्डा ने रविवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा, “भारतीय संस्कृति व अध्यात्मिक दर्शन को सम्पूर्ण विश्व में गौरव दिलाने वाले, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूँ।” उन्होंने कहा, “आपकी देशभक्ति से परिपूर्ण रचनाएं, देशवासियों को सदैव मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेंगी।” स्वामी विवेकानंद को एक सन्यासी, गुरू, आध्यात्मिक नेता और धर्मगुरू के तौर जाना जाता है। उन्होंने अमेरिका में हुई धर्म संसद में भारत के वेदांत ज्ञान को दुनिया के सामने लाने का कार्य किया था। 4 जुलाई 1902 को 39 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया।