दिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

नड्डा ने राधाकृष्णन को किया नमन

 

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री नड्डा ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “महान दार्शनिक और प्रख्यात शिक्षाविद, भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं शिक्षक दिवस की सभी गुरुजनों तथा देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।” उन्होंने कहा, “नैतिक मूल्यों पर आधारित डॉ. राधाकृष्णन की शिक्षाएं सदैव जन-जन को प्रेरित करती रहेंगी।” डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था जिनके सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। वह एक शिक्षक, दार्शनिक और विद्वान के रूप में अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए जाने जाते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button