दो सहेलियो का एक ही प्रेमी,एक ने फांसी लगा कर दी जान

ग्रेटर नोएडा:सूरजपुर कस्बे में रहने वाली युवती ने प्रेम प्रसंग में सहेली से झगड़ा होने के बाद बुधवार की रात पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती और उसकी सहेली का एक ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच फोन पर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
सूरजपुर पुलिस के मुताबिक बिहार निवासी युवती कोमल अपने परिवार के साथ सूरजपुर कस्बे में रहती थी। बुधवार की रात कोमल ने अपने कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि कोमल का फोन पर उसकी सहेली के साथ झगड़ा हुआ था। पुलिस की जांच में पता चला है कि कोमल और उसकी सहेली का किसी एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इसी बात पर दोनों के बीच आपस में झगड़ा हुआ था। लेकिन वह लड़की और लड़का कौन है, इसके बारे में पुलिस को अभी कुछ पता नहीं चला है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि परिजन तहरीर देते हैं तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी।