मनोरंजन
दोस्त की एडवाइस से बदली Life, TV सीरियल से फिल्मों में आई ये एक्ट्रेस

चंडीगढ़।एक्ट्रेस कुलराज रंधावा की पंजाबी मूवी ‘निधि सिंह’ 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में कुलराज ने एक ब्रेव गर्ल का रोल किया है। इस मौके पर vicharsuchak बता रहा है उनके एक्टिंग करियर के बारे में। बता दें कि कुलराज ने अपना एक्टिंग करियर एक टीवी सीरियल से शुरू किया था। इसके ऑडिशन के लिए उनके एक दोस्त ने उन्हें सलाह दी थी। अब तक वे कई बॉलीवुड और पंजाबी मूवी कर चुकी हैं। दोस्त के कहने पर दिया था ऑडिशन…
– कुलराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहले उन्होंने कभी एक्टर बनने का सोचा नहीं था। बस यही तय था कि पढ़ाई खत्म करके प्रोफेशनल जॉब करूंगी।
– किस्मत ने एक्टिंग की ओर रुख मोड़ दिया। फेस को लेकर मेरे एक दोस्त ने टीवी शो के लिए ऑडिशन देने की सलाह दी।
– दोस्त ने कहा कि में तुम मॉडल जैसी दिखती हो तुम्हे फिल्मों या टीवी सीरियल में ट्रायल करना चाहिए।
– आंखों व फेश एक्सप्रेशन की वजह से सिलेक्ट कर ली गई। फिर बतौर एक्ट्रेस मेरे करियर की शुरुआत हो गई।
– किस्मत ने एक्टिंग की ओर रुख मोड़ दिया। फेस को लेकर मेरे एक दोस्त ने टीवी शो के लिए ऑडिशन देने की सलाह दी।
– दोस्त ने कहा कि में तुम मॉडल जैसी दिखती हो तुम्हे फिल्मों या टीवी सीरियल में ट्रायल करना चाहिए।
– आंखों व फेश एक्सप्रेशन की वजह से सिलेक्ट कर ली गई। फिर बतौर एक्ट्रेस मेरे करियर की शुरुआत हो गई।
इस सीरियल से हुई फेमस
– कुलराज सबसे पहले जी टीवी पर के सीरियल ”करीना करीना” में एक्टिंग कर फेमस हुई।
– इसके बाद उन्होंने पंजाबी फिल्म ”मन्नत” व ”तेरा मेरा की रिश्ता” में जिमी शेरगिल के साथ काम किया।
–उनकी ये दोनों पंजाबी फिल्में जबरदस्त हिट हुई। कुलराज “‘यमला पगला दीवाना’, “चिंटूजी” जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं।
महिलाओं के संघर्ष पर आधारित है फिल्म…
– कुलराज की पंजाबी मूवी ‘निधि सिंह’ महिलाओं के संघर्ष पर आधारित है।
– इस फिल्म में बताया गया है कि किस तरह एक महिला अपने अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ने में समर्थ है।
– कुलराज कहती हैं कि कोई राज्य हो या पूरा देश, हमने देखा है महिलाओं के लिए समाज में कैसा दोहरापन है। जिसकी वजह से उनका जीवन, संघर्ष बनकर रह जाता है।
– ऐसे में सिनेमा एक बेहतर माध्यम है, जिसके जरिए हम उनकी परेशानियों का समाधान ढूंढ सकते हैं, उन्हें मजबूत बना सकते हैं। इससे वे लड़ने के लिए प्रेरित होंगी।
– कुलराज की पंजाबी मूवी ‘निधि सिंह’ महिलाओं के संघर्ष पर आधारित है।
– इस फिल्म में बताया गया है कि किस तरह एक महिला अपने अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ने में समर्थ है।
– कुलराज कहती हैं कि कोई राज्य हो या पूरा देश, हमने देखा है महिलाओं के लिए समाज में कैसा दोहरापन है। जिसकी वजह से उनका जीवन, संघर्ष बनकर रह जाता है।
– ऐसे में सिनेमा एक बेहतर माध्यम है, जिसके जरिए हम उनकी परेशानियों का समाधान ढूंढ सकते हैं, उन्हें मजबूत बना सकते हैं। इससे वे लड़ने के लिए प्रेरित होंगी।