देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. विभाग की ओर से बताया गया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 81 प्रतिशत थी. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने का अनुमान है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शहर में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) खराब श्रेणी में रही. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, पूर्वाह्न नौ बजे यहां का एक्यूआई 250 दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने पहले अभी अनुमान जताया था कि महाशिवरात्रि से पहले कई राज्यों के मौसम में बदलाव आएगा.
बिहार में अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं, अगले 24 घंटों में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों के लिए पूर्वानुमान जताते हुए आंधी, वज्रपात के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की है. जिन जिलों में खासकर आंधी के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है, उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया शामिल हैं.
झारखंड के मौसम में जल्द ही बदलाव दिख सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई जिलों में 8 मार्च से आकाश में बादल छाए रह सकते हैं. 7 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा यानी रविवार तक मौसम में परिवर्तन की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 8 मार्च को झारखंड के पश्चिमी तथा मध्य झारखंड में आकाश में बादल छाये रहेंगे. नौ मार्च को इन इलाकों में गर्जन वाले बादल दिख सकते हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 10 और 11 मार्च को इन इलाकों में बारिश का अनुमान है. शेष दिनों में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.