अंतराष्ट्रीय

देखा क्या ‘तीन सिर वाला चीता’?

नैरोबी: 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाला चीता रफ्तार की पहचान है. रफ्तार का पर्यायवाची माने जाने वाले इस जानवर को एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में इस तरीके से कैद किया है कि इस फोटो को देखकर आपका दिमाग हैरत में पड़ जाएगा.

आपको बता दें कि ये हैरतंगेज फोटो विंबलडन के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर पॉल गोल्डस्टीन ने केन्या के मसाई मारा नेशनल पार्क में खींची है. इस फोटो को पॉल ने अपने फेसबुक पर शेयर भी किया है और इस खूबसूरत जानवर की अद्भुत फोटो खींचने की अपनी खुशी को बयान करते हुए लिखा है कि इस तरह के पल मंत्रमुग्ध कर देने वाले होते हैं.

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने इस तरह से ये फोटो खींची है कि ऐसा लगता है कि एक ही चीते के तीन सिर तीन अलग-अलग दिशाओं में देख रहे हैं. पॉल के इस पोस्ट पर अब तक 2.1k लाइक्स (और 150 से ज्यादा शेयर्स मिल चुके हैं. इस फोटो में चीते के तीन सिर देखकर लोग पॉल की तारीफ कर रहे हैं और उनकी परफेक्ट टाइमिंग और धैर्य की दाद दे रहे हैं.

पॉल को तीन चीतों के इस एक क्लिक के लिए सात घंटे बारिश में बिताने पड़े तब जाकर ये अनोखी फोटो उनके कैमरे में कैद हो पाई है. इंटरनेट पर छा जाने वाली इस तस्वीर को खींचने के पीछे की मेहनत वाकई में काबिले तारीफ है.

पूरी दुनिया में सिर्फ अफ्रीका में गिने-चुने चीते बचे हैं. अपने शिकार को ना बख्शने वाला चीता आज खुद ही खतरे में है. बिग कैट्स के परिवार की ये प्रजाती रात में बहुत मुश्किल से देख पाती है इसलिए ये दिन में शिकार करते हैं. हैरत की बात ये है कि इतने तेज जानवर को पेड़ पर चढ़ने में भी दिक्कत होती है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button