अंतराष्ट्रीय

दुनिया का सबसे डरावना जंगल

नई दिल्ली: अपनी धरती कई अजीबोगरीब और रहस्यमयी चीजों से भरी है. वैज्ञानिकों की इतनी खोज खबर और चमत्कारी अविष्कारों के बावजूद आज भी कई ऐसे रहस्य है जो अनसुलझे है. इसी तरह दुनिया में कई डरावनी जगहें ऐसी है जहां पर लोग जाने या ठहरने से डरते है. इस कड़ी में आज बात रोमानिया के होइया बाकिउ फॉरेस्ट की जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां दाखिल होने वाला फिर कभी लौट कर नहीं आता.

दरअसल ट्रांसल्वेनिया में ऐसी कई अजीबोगरीब घटनाएं घटित हुई हैं कि लोग यहां जाने से डर जाते हैं. आइए विस्तार से बताते हैं इसकी वजह. ‘होया बस्यू’ दुनिया के सबसे डरावने जंगलों में से एक माना जाता है, जो ट्रांसल्वेनिया प्रांत के क्लुज काउंटी में स्थित है. जंगल में घटित होती रहस्यमय घटनाओं को देखकर इसे ‘ट्रांसल्वेनिया का बरमूडा ट्राएंगल’ की संज्ञा दी गई है.

होया बसु को दुनिया के सबसे डरावने जंगलों में से एक माना जाता है. इसे बरमूडा ट्राएंगल और ट्रांसिल्वेनिया का त्रिकोण जैसे नाम भी दिए गए हैं. इस जंगल में पेड़ क्षैतिज और टेढ़े दिखाई देते हैं, जो धूप में भी बहुत डरावने नजर आते है.
इस जगह को लोग यूएफओ और भूत-प्रेतों से भी जोड़कर देखते हैं. इस जंगल को लेकर लोगों के दिलचस्पी तब बढ़ी, जब एक चारवाहा इस क्षेत्र में लापता हो गया था. इस जंगल के नजदीक रहने वाले लोगों के मुताबिक वो सैकड़ों साल से अपने पूर्वजों से ऐसी बातें सुनते आए हैं. दरअसल सालों पुरानी मिसाल के मुताबिक, वह आदमी जंगल में दाखिल होते ही गायब हो गया था. हैरानी की बात तो ये थी कि उस समय उसके साथ 200 भेड़ भी थीं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button