दिन दहाड़े दो बदमाशों ने की घर में घुसकर लाखों की चोरी
सहारनपुर। कोतवाली गंगोह के गुडछप्पर मार्ग स्थित पुष्पाजलि विहार में संजय की दूधला में सुनार की दुकान है। सजंय रोजाना बाईक से शाम को अपने घर लौटता है देर शाम जैसे ही वह घर आया तो बदमाश घर मे घुस गए ओर तमंचों के बल पर सुनार से जेवरों से भरा थैला अपने कब्जे में लेकर संजय से पर्स छीन लिया। संजय के अनुसार उसके थैले में करीब ढाई किलो चाँदी व 3 तौला सोने के जेवर थे। इसके अलावा पर्स में दस हजार नगदी थी। बदमाश जाते समय संजय की पत्नी के सोने के कुडल भी झपट ले गये। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गये। बदमाशो केे जाते ही संजय ने पुलिस को सुचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मय फोर्स घटना स्थल पहुचे ओर जानकारी ली। बदमाश युवा ही बताये जा रहे। बदमाशो के पास स्पेलंडर बाईक थी।पुलिस बदमाशो की तलाश में जुट गई है। देर शाम बदमाशो के घर मे घुसने की घटना से लोगो भय व्याप्त है।