दिखा इलियाना डिक्रूज का बोल्ड अंदाज

इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 13.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी की झलकियां फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. वे अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं. कल यानी 1 जनवरी को इलियाना ने एक और स्टनिंग फोटो शेयर की थी. फैंस के लिए उनकी फोटो से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है. इलियाना अपनी इस तस्वीर में वायलेट कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका बेहद बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है.
फैंस ने इलियाना की खूबसूरती की जमकर तारीफ की है और उनके प्रति अपना प्यार जताया है.
किसी ने उन्हें आकर्षक बताया है, तो किसी ने बोल्ड कहा है. कोई उन्हें बिकिनी क्वीन कह रहा है.
बता दें, साल 2003 में उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने लिए अपना पहला फोटोशूट करवाया था, जिसे वो बेहद खराब बताती हैं.
इसके बाद उन्होंने फिर से अपना पोर्टफोलियो बनाया. फिर उन्हें धीरे-धीरे विज्ञापन फिल्में मिलने लगीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके करियर की शुरुआत में फिल्ममेकर राकेश रोशन ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया.
इलियाना डी क्रूज ने साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘बर्फी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा थे. हालांकि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में 2006 में ही कदम रख दिया था.
इलियाना ने सबसे पहले तेलुगू फिल्म ‘देवादासु’ में काम किया था. साल 2006 में ही उन्होंने फिल्म ‘आर्थी’ से तमिल डेब्यू भी किया था. हिन्दी फिल्मों में आने से पहले 18 फिल्में साउथ में कर चुकी थीं, जिनमें उन्होंने सबसे ज्यादा तेलुगू फिल्में की थीं.
इलियाना को आखिरी बार अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘द बिग बुल’ में देखा गया था जो स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन पर बनी है. वे जल्द ही ‘अनफेयर एंड लवली’ में रणदीप हुड्डा के साथ लीड रोल में नजर आएंगी.