खेल
दर्द के मारे चीख पड़े रोनाल्डो, फिर भी टीम को हारने नहीं दिया, PHOTO
मार्सिल.अपनी टीम पुर्तगाल को यूरो कप 2016 के सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो को मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मारी। मैच में एक्स्ट्रा टाइम से पहले ये घटना हुई। इसके बाद चोट से उबरते हुए उन्होंने शानदार गोल कर टीम को 5-3 से रोमांचक जीत दिलाई। रेफरी ने नहीं लिया एक्शन…
– रोनाल्डो को पोलैंड के प्लेयर का पैर उनके टखने में जाकर लगा।
– इसके बाद वे फिसलते हुए जमीन पर गिर गए।
– हालांकि, रेफरी को इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा और उन्होंने पौलैंड के प्लेयर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।
– इसके बाद रोनाल्डो को फर्स्ट ऐड दिया और वो फील्ड पर लौट आए।
जबरदस्त गोल से दिलाई जीत
– रोनाल्डो ने पेनल्टी शूटआउट में जबरदस्त किक लगाते हुए बॉल को जाल में उलझा दिया।
– मैच के तय 90 मिनट और फिर एक्स्ट्रा टाइम में भी 1-1 से बराबर रहा था।
– इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।
– टीम के लिए पहला शॉट रोनाल्डो ने ही लिया और गोल करने में गलती नहीं की।
– शूटआउट में पोलैंड के जाकुब ब्लास्चेकोवस्की चौथे पेनल्टी शॉट को गोल में नहीं बदल सके।
– उनके शॉट को पुर्तगाल के तेजतर्रार गोलकीपर रुई पट्रिसियो ने छलांग लगाते हुए रोक लिया।
– सेमीफाइनल में पुर्तगाल का सामना बेल्जियम और वेल्स के बीच होने वाले मुकाबले के विनर से होगा।
– शूटआउट में पोलैंड के जाकुब ब्लास्चेकोवस्की चौथे पेनल्टी शॉट को गोल में नहीं बदल सके।
– उनके शॉट को पुर्तगाल के तेजतर्रार गोलकीपर रुई पट्रिसियो ने छलांग लगाते हुए रोक लिया।
– सेमीफाइनल में पुर्तगाल का सामना बेल्जियम और वेल्स के बीच होने वाले मुकाबले के विनर से होगा।