main slideमनोरंजन

थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन की गुहार कलाकारों को दोबारा मिले रेलवे कन्शेशन !

लखनऊ – थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति ज़ारी कर केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार से गुहार लगायी है कि कलाकारों को कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए देश भर में आने ओर जाने के लिए पहले की ही तरह रेलवे कन्शेशन की सुविधा दोबारा दी जाए। एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्धीकी के अनुसार सरकार ने देश भर में कोरोना के प्रतिबंध हटाकर सांस्कृतिक आयोजन तो शुरू कर दिये हैं पर अभी भी बीते दो वर्षों से प्रतिबंधित रेलवे कन्शेशन की सुविधा को दोबारा चालू नहीं किया है।

सचिव दबीर सिद्धीकी के अनुसार मुनाल के निदेशक विक्रम बिष्ट  यश भारती से अलंकृत लोक गायिका ऋचा जोशी, सुर  ताल  संगम की जया श्रीवस्ताव,  विलुप्त हो रही लोक कला प्पेट के संरछण मे लगे काफिला के मेराज आलम & प्रदीप नाथ त्रिपाठी  सहित कई अन्य कलाकार देश भर में प्रस्तुतियों के लिए रेलवे का इस्तेमाल सुरक्षित यातायात के रूप में करते रहे हैं। ऐसे में बीते दो वर्षों से उन्हें मिलने वाला रेलवे कन्शेशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

ऐसे में जो कलाकार कहीं अन्य संस्थान से रोजी रोटी से नहीं जुड़े हैं और कला प्रदर्शन कर ही अपना और अपने परिवार का दायित्व उठा रहे हैं उनके लिए रेलवे कन्शेशन की छोटी सी मदद भी काफी बड़ी सहायता बन जाती है। ऐसे में सबका साथ सबका विकास करने की बात करने वाली यह डबल इंजन की सरकार कलाकारों को रेलवे कन्शेशन की सुविधा दोबारा देना शुरू करे।

इससे देश भर में सांस्कृतिक कर्मियों को तो लाभ होगा ही सांस्कृतिक गतिविधियों में भी इजाफा होगा। सचिव दबीर सिद्धीकी ने कहा कि इस संदर्भ में जल्द ही एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल केंद्र सरकार व रेलवे मंत्री जी को ज्ञापन देगा और मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए भी प्रयास करेगा। अगले चरण में एसोसिएशन देश भर के  कलाकारों के साथ शान्तिपूर्ण प्रदर्शन भी करेगा

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button