उत्तर प्रदेशराजनीति
थाने में देगी धरना, कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरेगी भाजपा
लखनऊ.कानून व्यवस्था के मामले में यूपी सरकार को घेरने के लिए भाजपा ने अनोखा प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत भाजपाई शहर के 5 थानों पर धरना देंगे. यह धरना सुबह 11 बजे से एक बजे तक चलेगा.
इस धरने में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा महिला कार्यकर्ता भी शामिल होंगी. यह सब ठाणे का घेराव कर अजब गजब नारेबाजी भी खूब करेंगे. लखनऊ में जिन पंच थानों का आज घेराव होना है उनमे गोमतीनगर, गाजीपुर, आलमबाग, नाका हिंडोला और मडीयाओं शामिल है.