अंतराष्ट्रीय

तो 100 सांपों के बीच मिली लाश?

न्यूयॉर्क: अमेरिका के मैरीलैंड प्रांत के एक घर में 100 से ज्यादा जहरीले सांपों के बीच एक शख्स मृत पाया गया. मृत पाए गए शख्स की उम्र 49 साल थी. उस शख्स के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि वो कई दिनों से नजर नहीं आ रहा था. इसके बाद पड़ोसी उसके घर मुलाकात करने गए तो वह मर चुका था.

अधिकारियों ने मृत शख्स की पहचान अभी जारी नहीं की है. रिपोर्ट के अनुसार सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घर के मुख्य दरवाजे से अंदर दाखिल हुए. पुलिस ने कहा कि किसी साजिश के संकेत नहीं मिले और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

घर में 100 से ज्यादा जहरीले सांप

पुलिस ने बताया कि शख्स के घर में कई अलग-अलग प्रकार के 100 से ज्यादा जहरीले जिंदा सांप मिले, जिसके बारे में पड़ोसियों को भी नहीं पता था. फिर पुलिस ने विशेषज्ञों की देखरेख में सांपों को सुरक्षित घर से बाहर निकलवाने का काम किया.

सांपों के मिलने से दहशत में पड़ोसी
चार्ल्स काउंटी एनिमल कंट्रोल के प्रवक्ता जेनिफर हैरिस ने बताया कि विभाग ने 125 से ज्यादा सांपों को पकड़ा है. हैरिस ने कहा कि पड़ोसियों को इससे चिंता नहीं करनी चाहिए. जेनिफर ने कहा, ‘मुझे पता है कि लोग चिंतित हैं कि आस-पास रहने वालों के लिए कुछ खतरा हो सकता है, लेकिन फिलहाल हम कह सकते हैं कि कोई सांप नहीं बचा होगा.’

घर में मौजूद था अजगर
अधिकारियों के अनुसार 14 फुट का बर्मी अजगर घर में सबसे बड़ा सांप था. जेनिफर ने कहा कि अपने 30 साल के लंबे करियर में उन्होंने पहली बार एक घर में सांपों का इतना बड़ा संग्रह देखा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button