तोड़ा पाकिस्तान का सबसे बड़ा T-20 रिकॉर्ड -भारत ने रचा इतिहास
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को बेशक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया, लेकिन इस टीम ने क्या खूब वापसी की। तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने वनडे सीरीज की हार का बदला ले लिया और टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया। विराट की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसकी धरती पर टी20 सीरीज में हराया। हालांकि इस सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा, लेकिन उस मैच का परिणाम जो भी हो कप को भारतीय टीम ही उठाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में मिली जीत बेहद खास रही और उन्होंने इतिहास रच दिया। विराट कोहली अब पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने SENA देश यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उनके ही देश में जीत हासिल की है। विराट से पहले अन्य किसी भी भारतीय कप्तान ने ये उपलब्धि हासिल नहीं की थी और वो इस कामयाबी को हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। साल 2020 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये टीम इंडिया की लगातार 9वीं जीत है, तो वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। इससे पहले 2016 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में ही 198 रन चेज किया था। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले 7 टी20 सीरीज में छह में जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ एक सीरीज ड्रॉ रही है।