तेज हवा और भारी बारिश(rain ) की आशंका

नई दिल्ली. बंगाल की खाड़ी ) में पिछले कुछ दिन से बना निम्न दबाव का क्षेत्र आज प्रबल होने की संभावना है और चक्रवातीय तूफान असनी के आने की पूरी आशंका है. आसन्न जान-माल की हानि को देखते हुए सेना तक को अलर्ट पर रखा गया है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से मछुआरे को समुद्र में जाने से मना कर दिया गया है. निचले इलाकों से अंडमान प्रशासन ने स्थानीय लोगों को खाली कराना शुरू कर दिया है. अंडमान में भारी बारिश (rain ) शुरू होने का अंदेशा है. सेना के जवानों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. उधर मौसम विभाग ने देश के उत्तर पश्चिम भागों में अगले दो दिनों तक तापमान में कमी का पूर्वानुमान लगाया है.
भारतीय मौसम विभाग के निदेश मृत्युंजय महापात्रा ने कहा है कि यह निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण बंगाल से अडमान और निकोबार द्वीप समूह में पहुंच चुका है. यह अंडमान निकोबार से होते हुए म्यांमार और बांग्लादेश की ओर मुड़ जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक पहले तेज हवाओं के साथ आंधी आएगी और यह प्रबल होकर चक्रवातीय तूफान में बदल जाएगा.
तेज हवा और भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक अंडमान में आज हवा की रफ्तार 65 किलोमीटर प्रति घंटे से 75 किलोमीटर तक पहुंच सकती है. शाम तक इसकी रफ्तार में और तेजी आएगी. अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में सामुद्रिक हलचलें तेज होने की संभावना है. इसके अलावा पूर्व मध्य और उससे सटे दक्षिण पश्चिम और उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में सामुद्रिक हलचलें तेज हो गई है. सोमवार को अंडमान द्वीप समूह के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके बाद भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आसन्न खतरे को देखते हुए जहाज, एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर, आपदा प्रबंधन टीम आदि को स्टैंडबाय पर रखा गया है. अंडमान प्रशासन का कहना है कि किसी भी अनहोनी से बचने के लिए लोगों को निकालने की पूरी व्यवस्था है. एनडीआरएफ टीम के 100 कर्मियों को 6 रिलीफ कैंप में लगाया गया है. तटरक्षक जहाज मछुआरों को बंदरगाह तक ले जा रहे हैं. 22 मार्च तक सभी अंतर-द्वीपीय सेवाओं को रद्द करने का आदेश दिया गया है. अंडमान में चक्रवात के कारण सभी स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं.
उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में सुधार
चक्रवातीय तूफान का असर देश के अधिकांश भागों में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक तापमान में गिरवाट आएगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी. देश के बाकी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा.
इन जगहों पर भी होगी बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी. इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालय के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जबकि केरल माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है.