तानाशाही की चुकानी होगी कीमत: बाइडेन

कीव: रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई लगातार सातवें दिन भी जारी है और रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर अब भी बमबारी कर रही है. युद्ध को खत्म करने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच आज (2 मार्च) चौथे दौर की बातचीत होगी. क्रेमलिन ने कहा कि फिलहाल पिछली बातचीत से नतीजा निकालना जल्दबाजी होगी. दोनों देशों के बीच जारी युद्ध के बीच कनाडा, यूक्रेन को एंटी टैंक वेपन सिस्टम और गोला-बारूद भेज रहा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया भी घातक हथियारों के लिए फंड देगा. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से जुड़े हर : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की रूस को खुली धमकी, जानें क्या-क्या कहा
बाइडेन ने कहा कि पुतिन इस वक्त दुनिया से इतने अलग-थलग हो चुके हैं, जितना कि वह पहले कभी नहीं हुए. हम रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं और रूस की आर्थिक व्यवस्था तबाह है. उन्होंने कहा कि यूरोपियन यूनियन के करीब 27 देश इस वक्त यूक्रेन के साथ हैं और हम यूक्रेन को 1 अरब डॉलर की मदद देंगे. रूस ने दुनिया की नींव हिलाने की कोशिश की है और रूस को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. ये जंग लोकतंत्र बनाम तानाशाही की है.
जो बाइडेन ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका की सेना रूस के साथ भिड़ेगी नहीं, लेकिन रूस को मनमानी नहीं करने दी जाएगी.