खेल
डोप टेस्ट में फेल होने पर सुसाइड की सोची थी, मेस या कमरे में नरसिंह के साथ हुई साजिश?
सोनीपत (हरियाणा). कुछ दिन पहले तक ओलिंपिक की जमकर तैयारी कर रहे रेसलर नरसिंह डोप टेस्ट में फेल होने के बाद से शॉक्ड हैं। उनके साथी ने बताया कि यह खबर मिलते ही नरसिंह ने सुसाइड करने की सोच ली थी। उसे बदनामी सहन नहीं हो रही है। हालांकि, कोच जगमाल सिंह और सीनियर मेंबर्स ने समझाया तो वह नॉर्मल हो सका। इस बीच, कुश्ती संघ ने नरसिंह के साथ सोनीपत साई सेंटर में साजिश किए जाने की आशंका जाहिर की है। नरसिंह इसी सेंटर में ओलिंपिक की तैयारी कर रहे थे। ओलिंपिक की तैयारी नहीं, अब सजा का इंतजार कर रहे हैं नरसिंह…
– डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद नरसिंह यादव ने तैयारी छोड़ दी है।
– उनके साथी का कहना है कि अब वह ओलिंपिक की तैयारी नहीं, बल्कि अपने खिलाफ डोप मामले में सजा का इंतजार कर रहा है।
– बुधवार को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) सजा का एलान करेगी।
(रियो ओलिंपिक से पहले भारत को दूसरा झटका, शॉटपुट प्लेयर भी डोप टेस्ट में फेल
अभी भी सुशील-योगेश्वर को अपना हीरो मानते हैं नरसिंह
– साथी ने बताया- ”नरसिंह अंदर से बहुत मजबूत है। उसने अपने दम पर ओलिंपिक टिकट हासिल किया।”
– ”अब वह रियो में देश को गोल्ड मेडल दिलाना चाहता था।”
– ”साई सेंटर में सुशील और योगेश्वर की फोटो के नीचे अभ्यास करता था। वह आज भी इन दोनों पहलवानों को अपना हीरो मानता है।”
साई सेंटर के मेस इंचार्ज ने कहा- बाहर से भी खाना मंगाते हैं लोग
– साई सेंटर, सोनीपत के मेस इंचार्ज सत्या का कहना है- ”मैं अपने कुकिंग स्टाफ की गारंटी ले सकता हूं।”
– ”मेस में पूरी सावधानी रहती है। लोग खाना बाहर से भी मंगाते हैं, मेस से ले जाकर कमरे में तड़का वगैरह लगाते हैं।”
– ”ऐसे में कोई षड्यंत्र भी हो सकता है, लेकिन हमारी ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है।”
कुश्ती संघ के प्रेसिडेंट ने भी कहा- साजिश की आशंका, एक महिला पर शक
– सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कुश्ती संघ के प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था, ”अगर उसने जानबूझ कर ड्रग्स लिया होता तो वो स्पेन में टूर्नामेंट खेलने नहीं जाता। स्पेन के टूर्नामेंट से भी वो मेडल लेकर आया।”
– ”एक महीने में तीन बार किसी खिलाड़ी का डोप टेस्ट होना संदेह पैदा करता है।”
– ”नरसिंह के साथ उनके रूम पार्टनर संदीप तुलसी यादव के शरीर में भी वही सब पाया गया जो नरसिंह के शरीर में।”
– इस साजिश में सोनीपत साई कैम्प की एक महिला के शामिल होने का शक है।