उत्तर प्रदेशलखनऊ
डेयरी का ताला तोड़कर देशी घी और हजारों की नकदी उड़ाई
लखनऊ। राजधानी बेखौफ हो चुके चोरों का आंतक आय दिन जारी है। शायद ही ऐसा कोई दिन होता हो जब शहरवासी चोरी अथवा लूट के शिकार ना होते हो। कृष्णा नगर में बीती देर रात चोरों ने दूध डेयरी का ताला तोड़कर देसी घी और नगदी पर हाथ साफ किया। आशियाना में चोरों ने मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर नगदी और दवाएं चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में सीसी फुटेज खंगाल रही है। आलमबाग निवासी विनय कुमार द्विवेदी की कृष्णानगर में पराग चौराहे पर दूध डेयरी है। सुबह उन्हें लोगों ने बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। इस पर वह दुकान पहुंचे तो देखा कि गल्ले का ताला टूटा था। उसमें रखे करीब 25 हजार रुपये, देसी घी और पनीर के कई डिब्बे गायब थे। उधर, चोरों ने आशियाना के सेक्टर एम में मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर हजारों की नगदी और दवाएं पार कर दी।