main slideउत्तर प्रदेश
डर और दहशत में क्यों हैं कैराना के लोग : DB रिपोर्टर की आंखों देखी
मेरठ. कैराना में क्रिमिनल टेंडेंसी के लोगों के डर और दहशत में यहां केे व्यापारी पलायन को मजबूर हैं। यह बात कैराना के हिंदू व्यापारी कह रहे हैं। डर इतना ज्यादा है कि वे लोग अपना नाम लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। उन्हें लगता है कि अगर उन्होंने कुछ भी बोला तो अगला नंबर उनका होगा। Dainikbhaskar.com की टीम ने पानीपत रोड पर रहने वाले कुछ व्यापारियों से बातचीत की, तो ऐसे ही कुछ चौंकाने वाले सच सामने आए। क्या कहना है व्यापारियों का…
– टीम को नाम न छापने की शर्त पर कुछ व्यापारी बात करने को राजी हुए।
– एक व्यापारी ने बताया कि 4 महीने पहले ही इसी मार्केट से विक्की नाम के एक व्यापारी को अपना कारोबार समेट कर पलायन करना पड़ा।
– बताया गया कि विक्की को रंगदारी की चिट्ठी मिली थी, उसने पैसे दे भी दिए थे, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से रंगदारी डिमांड की गई।
– इसके बाद वह अपनी दुकान और घर को छोड़कर यहां से चला गया।
– एक दूसरे व्यापारी के मुताबिक, पिछले कुछ साल में यहां के माहौल में तेजी से बदलाव हुआ है।
– जैसे-जैसे यहां संप्रदाय विशेष की आबादी बढ़ रही है, वैसे ही हिंदू अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
– उन्होंने अपने बेटे को भी कारोबार के लिए इस शहर से बाहर भेजा है।
पुलिस नहीं करती है कोई कार्रवाई…
– व्यापारियों ने बताया कि पुलिस प्रशासन उनकी एक भी नहीं सुनता है।
– अगर वह किसी की शिकायत लेकर जाते हैं तो पुलिस कार्रवाई करने के बजाए समझौते का दबाव बनाती है।
– उनको मिलने वाली धमकी के मामलों में पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
– यही कारण रहा कि कैराना के 3 कारोबारियों की कुछ समय पहले सरेआम हत्या कर दी गई।
– बुधवार को कैराना पहुंची बीजेपी की जांच टीम के सामने भी व्यापारियों ने अपना यही दर्द बयां किया।
– बीजेपी की टीम से लोगों ने बंद कमरे में बात कर अपना दुख जाहिर किया।
– व्यापारियों ने जांच दल से कहा कि साहब, जब यहां सुरक्षा ही नहीं है तो रहकर क्या करेंगे।
लगातार मांगी जा रही रंगदारी
– कैराना के रेतीवाला निवासी सोमपाल ने बताया कि उससे लगातार रंगदारी मांगी जा रही है।
– एक बार वह रंगदारी दे भी चुका है, लेकिन फिर से उससे 5 लाख की डिमांड की गई है।
– उसने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
– सोमपाल के मुताबिक, उसने अपना मकान बेचने के लिए एड (विज्ञापन) निकाल रखा है।
– परिवार को उसने यहां से शिफ्ट कर दिया है। मकान बिकने के बाद वह भी यहां से चला जाएगा।
लगाए भारत माता की जय के नारे
– जब बीजेपी का डेलीगेशन चौक बाजार पहुंचा तो यहां विशेष समुदाय के लोगों ने भारत माता की जय और हिंदुस्तान की जय के नारे लगाए।
– ये लोग बीजेपी की टीम के सामने अपनी बात रखने की मांग कर रहे थे। टीम ने उनसे बाद में बात करने को कहा, जिस पर समुदाय विशेष के लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
– हालांकि, बाद में पुलिस ने किसी तरह जांच टीम को वहां से सुरक्षा घेरे में निकाला।