main slideलखनऊ

ठंड में आम की अच्छी फसल के लिए किया जा रहा जागरूक – कैसे करें बेहतर बागवानी

ठंड में आम की अच्छी फसल के लिए किया जा रहा जागरूक – कैसे करें बेहतर बागवानी …

ठंडी का मौसम बागवानी के साथ ही पुराने बागों को संवारने का होता है। पुरानी बागों का थोड़ा उपचार करें तो पुराने दरख्तों में भी बहार आ सकती हैं। मलिहाबाद के आम बेल्ट में विशेष अभियान चलाकार बगवानों को जागरूक किया जा रहा है। उद्यान विशेषज्ञ बालीशरण चौधरी ने बताया कि आम के बागों को मैंगोबिल्ट व डाईबैक रोग से बचाने के लिए उचित समय पर प्रबंधन किया जाए। बागों को सूखा रोग बागों को सूखा रोग (बिल्ट रोग) से बचाने हेतु प्रभावित सूखी टहनियों को काटकर काटे गए स्थान पर पेस्ट या पांच फीसद कापर आक्सिक्लोराइड दवा का घोल लगाएं।

लखनऊ से नेपाल बस सेवा तैयारियां जल्द शुरू राज्य सड़क परिवहन निगम

प्रभावित सूखी टहनियों को काटकर काटे गए स्थान पर बोर्डो पेस्ट या पांच फीसद कापर आक्सिक्लोराइड दवा का घोल लगाएं। मैंगो डाई बैक रोग में टहनियां ऊपर से नीचे की ओर सूखने लगती हैं इससे पेड़ की बढ़वार रुक जाती है। इसकी रोकथाम हेतु सूखे हुए भाग से लगभग 15-20 सेंटीमीटर नीचे की ओर प्रभावित टहनियों को काटकर कटे भाग पर पांच फीसद कापर आक्सिक्लोराइड का लेप लगाएं या कापर हाइड्रोक्साइड 0.3 फीसद का 15 दिन के अंतराल पर दो बार छिड़काव करें। इससे न केवल पैदावार बढ़ेगी बल्कि पुरानी बाग फिर से हरीभरी हो जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button