खेल
ट्विटर पर फैन्स बोले- इनसे ना हो पाएगा, बैटिंग के दौरान धोनी की आंख पर लगी चोट
हरारे (जिम्बाव्बे). भारत-जिम्बाव्बे के बीच आखिरी टी20 मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की आंख पर स्टम्प बेल से चोट लग गई। धोनी को ये चोट बैटिंग के दौरान लगी। उनकी आंख लाल हो गई। उन्होंने फेसबुक पर इसकी एक फोटो शेयर की है। क्या हुआ था मैच के दौरान…
– सीरीज के आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप कुछ खास नहीं कर सकी। हालांकि, इसके बावजूद टीम ने जीत हासिल की।
– धोनी भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 13 बॉल्स पर सिर्फ 9 रन बनाए।
– आखिरी ओवर्स में धोनी रन रेट बढ़ाने के लिए जिम्बाव्बे के पेसर डोनाल्ड टिरिपानो को अटैक करना चाहते थे।
– वे फ्रंटफुट पर आए। हिट लगाने की कोशिश की। लेकिन कामयाब नहीं हुए। बॉल स्टम्प्स पर लगी और एक बेल उछलकर उनकी दाईं आंख पर जा लगी।
– बाद में धोनी ने खुद फेसबुक पर सूजी और लाल हुई आंख के साथ फोटो शेयर की।
– आखिरी ओवर्स में धोनी रन रेट बढ़ाने के लिए जिम्बाव्बे के पेसर डोनाल्ड टिरिपानो को अटैक करना चाहते थे।
– वे फ्रंटफुट पर आए। हिट लगाने की कोशिश की। लेकिन कामयाब नहीं हुए। बॉल स्टम्प्स पर लगी और एक बेल उछलकर उनकी दाईं आंख पर जा लगी।
– बाद में धोनी ने खुद फेसबुक पर सूजी और लाल हुई आंख के साथ फोटो शेयर की।
– उन्होंने लिखा- “ये होता है जब बेल्स आपकी आंख पर लगती है। खुशकिस्मत हूं कि दर्द और लो-विजन के बावजूद कीपिंग कर सका।”
दो विकेटकीपर: आंख पर लगी चोट और करियर हुआ खत्म
1. मार्क बाउचर: साउथ अफ्रीका
– बता दें कि साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर-बेट्समैन बाउचर का करियर एक ऐसी ही चोट के बाद खत्म हो गया था।
– बाउचर को 2012 में इंग्लैंड टूर पर ये इंजरी हुई थी। उस दौरान वो समरसेट के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रहे थे।
– बाईं आंख में गंभीर चोट के फौरन बाद बाउचर साउथ अफ्रीका लौट गए थे। वहां उनकी सर्जरी हुई थी, लेकिन फिर वो खेलने लायक नहीं हो सके।
– बाउचर को 2012 में इंग्लैंड टूर पर ये इंजरी हुई थी। उस दौरान वो समरसेट के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रहे थे।
– बाईं आंख में गंभीर चोट के फौरन बाद बाउचर साउथ अफ्रीका लौट गए थे। वहां उनकी सर्जरी हुई थी, लेकिन फिर वो खेलने लायक नहीं हो सके।
– बाद में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
2. सबा करीम: भारत
– टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और सिलेक्टर सबा करीम का करियर भी आंख पर चोट लगने के बाद आगे नहीं बढ़ सका था।
– एशिया कप साल 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच के दौरान अनिल कुंबले की बॉल सबा करीम की आंख पर लगी।
– चोट इतनी गंभीर थी कि करीम दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके। करीम ने विदेश में भी आंख का इलाज कराया, मगर वो भी कामयाब नहीं हुआ। मई 2001 में करीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया।
– करीम ने एक टेस्ट और 34 वनडे मैच खेले।
– एशिया कप साल 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच के दौरान अनिल कुंबले की बॉल सबा करीम की आंख पर लगी।
– चोट इतनी गंभीर थी कि करीम दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके। करीम ने विदेश में भी आंख का इलाज कराया, मगर वो भी कामयाब नहीं हुआ। मई 2001 में करीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया।
– करीम ने एक टेस्ट और 34 वनडे मैच खेले।
धाेनी का ट्विटर पर उड़ा मजाक
– धोनी की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, ट्विटर पर फैन्स ने उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी।
– “इनसे ना हो पाएगा” – @asjadon1
– “भाई, अब आपके रिटायरमेंट का समय आ चुका है” – @siludillipkumar