लखनऊ को जल्द मिलेगा जाम से छुटकारा !!
लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को जल्द ही ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. खबर है कि चुनाव पूरा होने के तुरंत बाद यहां फ्लाइओवर (New Flyovers in Lucknow) निर्माण का काम तेज गति से शुरू कर दिया जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में शहर को कई फ्लाइओवर्स की सौगात दी गई थी, जिसके बाद इन फ्लाइओवर्स के लिए खाका भी तैयार कर लिया गया है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद मड़ियांव से आईआईएम क्रॉसिंग, खुर्रमनगर से इंदिरा नगर सेक्टर 25 के फ्लाइओवर और मुंशी पुलिया से पॉलीटेक्निक तक एलीवेटेड फ्लाइओवर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा अवध चौराहे पर अंडर पास, समता मूलक चौराहे पर फ्लाइओवर पर भी मंथन चल रहा है.
सरकार बंद करेगी कर्मचारियों के लिए चलाई जा रही यह योजना !!
मुंशी पुलिया से पॉलीटेक्निक तक बनने वाले फ्लाइओवर की लंबाई करीब 1.868 किलोमीटर है. इस फ्लाइओवर पर 1.4 किलोमीटर तक चार लेन रहेगा और लागत करीब 170.60 करोड़ आएगी. वहीं खुर्रम नगर चौराहे से इंदिरा नगर सेक्टर 25 तक फ्लाइओवर करीब 1.8 किमी. लंबा होगा. इस फ्लाइओवर को कल्याणपुर तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखने की तैयारी है. इस प्रोजेक्ट पर 140 करोड़ रुपये लागत आएगी. वहीं मडियांव से आइआइएम क्रॉसिंग के आगे तक फ्लाइओवर बनेगा, इसकी लंबाई 1.94 किलोमीटर होगी और लागत 140 करोड़ रुपये करीब आएगी. शबर में इन फ्लाइओवर के बन जाने से लखनऊवासियों को जाम से मुक्ति मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि आने वाले कई दशकों तक लोगों को यहां जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.