uncategrized

ट्रेन नहीं रुकी तो यात्रियों ने बवाल काटा

इंग्लैंड :ट्रेन के रुकने नियम बनाए जाते हैं। ट्रेन शुरू होने से पहले ही यह तय किया जाता है कि यह ट्रेन किन स्टेशनों पर रुकेगी और किन पर नहीं रुकेगी। इंग्लैंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां ट्रेन एक स्टेशन पर नहीं रुकी तो ट्रेन में बैठे यात्रियों बवाल काटा कि ड्राइवर को ना सिर्फ ट्रेन रोकना पड़ा बल्कि रिवर्स गियर भी लगाना पड़ा। इसके बाद ट्रेन को वापस उसी स्टेशन पर आना पड़ा।

दरअसल, यह घटना इंग्लैंड की है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेनजेंस से पैडिंगटन के लिए ग्रेट वेस्टर्न रेलवे की एक ट्रेन स्विंडोन में रुकने वाली थी, लेकिन यह ट्रेन बिना रुके ही आगे बढ़ गई, इसके बाद ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री हैरान रह गए। इतना ही नहीं ट्रेन के अंदर बैठे यात्री भी बुरी तरह भड़क गए। वे सोच रहे थे कि ट्रेन रुकेगी और वे अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन के आपातकालीन अलार्म को ऑन कर दिया और तब तक बजाय जब तक ट्रेन रास्ते में ही नहीं रुक गई। इतना ही नहीं इसके बाद वे सब ट्रेन के अंदर ही बवाल काटने लगे और आपातकालीन अलार्म को लगातार बजाए रखा। इधर स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने भी प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि ट्रेन के अंदर यात्रियों ने कई बार अलार्म को बजाया। इसके बाद रेल कर्मचारियों ने आपस में बात की और अंतत: ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन को वापस स्टेशन पर ले जाने का फैसला किया। आखिरकार ट्रेन उस स्टेशन पर थोड़ी ही देर में पहुंच गई जहां सब उसका इंतजार कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुतबिक इस तरह का अजीबोगरीब मामला पहली बार सामने आया है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button