प्रमुख ख़बरेंराज्यशिक्षा - रोज़गार

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू;

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( जेएसएससी ) की ओर से निकाली गई एक्साइज कांस्टेबल के 583 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनरल के लिए 237 वैकेंसी हैं। एससी के लिए 148, एसटी के लिए 57, ईबीसी के लिए 50, बीसी के लिए 32 व ईडब्ल्यूएस के लिए 59 वैकेंसी हैं। आवेदन का लिंक jssc.nic.in पर एक्टिव हो गया है। उम्मीदवार 25 फरवरी से 26 मार्च तक एप्लाई कर सकेंगे।

यूक्रेन ने वारसॉ में वार्ता आयोजित करने की पेशकश !!

योग्यता- 10वीं पास ।

वेतमान – 19900-63200 ।

चयन प्रक्रिया
फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट

आवेदन फीस
एससी और एसटी- 50 रुपए
अन्य- 100 रुपए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button