जीवन रक्षा पदक के लिए 40 नामों को दी मंजूरी-राष्ट्रपति
72वें गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 40 लोगों को जीवन रक्षा पदक अवार्ड-2020 प्रदान करने को मंजूरी दे दी. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक, एक व्यक्ति को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, 8 लोगों को उत्तम जीवन रक्षा पदक और 31 लोगों को जीवन रक्षा पदक दी जाएगी. इनमें से एक अवॉर्ड सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक मरणोपरांत दिया जाएगा. ये पुरस्कार लोगों को साहसिक तरीके से किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए दिया जाता है. केरल के मोहम्मद मोहसिन को मरणोपरांत सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक 2020 दिया जाएगा. मंत्रालय के बयान के मुताबिक, इन पुरस्कारों के लिए हर कोई योग्य है, साथ ही यह पुरस्कार मरणोपरांत भी दिया जा सकता है. अवॉर्ड के अंतर्गत किसी को पानी में डूबने, आग लगने से, प्राकृतिक घटनाओं से और दूसरी घटनाओं में लोगों की जान बचाने की साहसिक कार्यों के लिए दिया जाता है.u उत्तम जीवन रक्षा पदक-2020 आठ लोगों को, गुजरात के रामशीभाई रत्नाभाई समद, महाराष्ट्र के परमेश्वर बालाजी नागरगोजे, पंजाब के अमनदीप कौर, तेलंगाना के कोरिपेली स्रुजन रेड्डी, उत्तर प्रदेश के मास्टर टिंकू निषाद और भुवनेश्वर प्रजापति, मध्य प्रदेश के हिमानी बिस्वाल और आंध्र प्रदेश के कालागरला साहिथी को दिया जाएगा.