जिस दलित के घर 16 माह पहले मुख्यमंत्री योगी ने खाया था खाना, उसी के घर पहुंचा रामलला का पहला लड्डू
लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन का उत्सव मनाया जा रहा है। यहां श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और अन्य संस्थाएं घर-घर रामलला के प्रसाद का वितरण कर रही हैं। गुरुवार को रामलला का पहला प्रसाद रघुपति लड्डू महाबीर नाम के दलित परिवार को भेजा गया। यह वही परिवार है जिसके घर जाकर 16 माह पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खाने में भिंडी, रोटी, दाल और चावल खाया था। प्रसाद के अलावा परिवार को रामचरित मानस भेंट की गई। प्रसाद और सम्मान पाकर पूरा परिवार गदगद है। महावीर को पीएम आवास भी मिल चुका है। बता दें कि, ट्रस्ट की तरफ से भूमि पूजन का पहला न्योता भगवान गणेश तो दूसरा न्योता बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को दिया गया था। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर 9 शिलाओं का पूजन कर राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत की। इस समारोह में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी, 36 संप्रदायों के 135 संतों समेत कुल 175 मेहमान बुलाए गए थे। इस मंच से हिंदुत्व के साथ ही सर्वधर्म समभाव का संदेश देने की कोशिश की गई। इसके अलावा भूमि पूजन के लिए और 2000 स्थानों की मिट्टी और जल के लिए 1500 का स्रोतों का चयन बहुत ही सोच-समझकर लिया गया है। इसका मकसद सर्वधर्म समभाव और समावेशी हिंदुत्व को दर्शाना था। भूमि पूजन में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के लिए रघुबीर लड्डू बनाए गए थे। मेहमानों को स्टील के टिफिन में लड्डू दिए गए। इस दौरान उन्हें एक चांदी का सिक्का भी दिया गया, जिसमें एक तरफ राम दरबार की छवि है और दूसरी तरफ ट्रस्ट का प्रतीक चिन्ह है। अतिथियों के बाद अब अन्य लोगों को प्रसाद वितरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें पहला प्रसाद दलित महाबीर के घर भिजवाया गया है। महाबीर राजगीर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 अप्रैल 2019 को महाबीर के घर गए थे।