main slideउत्तराखंड
जिलाधिकारी व मंत्री मदन कौशिक ने ऐ डी ऐम को किया सम्मानित

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
हरिव्दार! शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक शहरी विकास आवास मंत्री ऐवं जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोना आपदा के समय अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी तमाम सुख सुविधाओं को त्याग कर समय सीमा को ध्यान में ना रखते हुए रात दिन कर्मठता ऐवं लगनशीलता के साथ अपने कर्त्तव्यों का निर्वाह करने वाले अपर जिलाधिकारी श्री के के मिश्रा हरिव्दार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही मदन कौशिक जी ने कहा कि कोरोना संकट के समय जिस साहस व लगनशीलता के साथ अपने जीवन को जोखिम में डालकर जनपदीय अधिकारियों व्दारा रातदिन भृमण कर स्वास्थ्य व कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु जो निष्ठा दिखाई गई है वह सराहना के काबिल है! जिलाधिकारी सी रविशंकर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले जिम्मेदार अफसरों के योगदान की सराहना की!