जिलाधिकारी ने राघव रिर्साट एवं डा0 वीरेन्द्र स्वरूप कॉलेज आफ मैनेजमेन्ट स्टडीज का किया स्थलीय निरीक्षण
उन्नाव। जनपद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित लोगों को तत्काल स्वास्थ्य लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने गत् दिवस अचलगंज बाई पास के निकट राघव रिर्साट एवं डा0 वीरेन्द्र स्वरूप कॉलेज आफ मैनेजमेन्ट स्टडीज का स्थलीय निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव एवं जनपद के संक्रमित लोगों को समय से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाये जाने के उद्देश्य से एल-1 टाइप के अस्पताल जनपद में अधिक से अधिक चिन्हांकित किये जाने की योजना बनायी जा रही है। शासन की गाइड लाइन के अनुसार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने राघव रिसार्ट के प्रबन्धक से उपचार हेतु आने वाले संक्रमित व्यक्तियों को रिसार्ट में चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु बेडों की उपलब्धता एवं आवश्यक सेवाएं दिये जाने पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा यदि शासन की गाइड लाइन के अनुसार व्यवस्था करने में सहमत हो तो मुख्य चिकित्साधिकारी, उन्नाव को अपनी सहमति पत्र आदि से अवगत करायें । जिलाधिकारी अपने भ्रमण के दौरान डा0 वीरेन्द्र स्वरूप कालेज आफ मैनेजमेन्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट श्री चन्दन पटेल ने डा0 वीरेन्द्र स्वरूप कालेज आफ मैनेजमेन्ट में कराई गई बेड की व्यवस्था, शौचालय तथा महिला एवं पुरूष वार्डों को अलग-अलग रखे जाने एवं अब तक की गई तैयारियों को विस्तार से जाना। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि कोविड-19 के तहत जनपद के संक्रमित व्यक्तियों को इस कॉलेज में ठहराने एवं चिकित्सा सुविधा आदि हेतु टीम का गठन अभी से कर लिया जाये।