जिलाधिकारी ने मत्स्य कार्यालय का किया निरीक्षण।
सुलतानपुर / जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज पूर्वान्ह 10ः20 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मत्स्य कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें पाया कि इस कार्यालय में कुल 08 अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से मत्स्य अधिकारी जे0बी0 सिंह चिकित्सा अवकाश पर चल रहे हैं। लिपिक वीरेन्द्र कुमार आकस्मिक अवकाश पर व विक्रमजीत कनिष्ठ लिपिक अनुपस्थित पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि विक्रमजीत का स्पष्टीकरण लिया जाय।
जिलाधिकारी ने प्रभारी मत्स्य अधिकारी बी0एन0 तिवारी से प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि विभाग के कार्यक्रमों/योजनाओं में प्रगति लायें।
उन्होंने तालाब के पट्टों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर प्रभारी मत्स्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में समस्त पात्र लाभार्थियों को शिविर के माध्यम से तालाबों के पट्टा करने में गति लायी जाय। उन्होंने कार्यालय में समय से सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को उपस्थित रहने और कार्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने आदि का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।