जियो के कैशबैक मिलने वाले प्लान्स की लिस्ट; 200 रुपये का कैशबैक;

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए कई खास प्रीपेड प्लान पेश करता है। जियो के लगभग सभी प्लान्स Airtel और Vi के पैक से सस्ते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में जियो ने अपने कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लन्स में कैशबैक का देना शुरू किया है। जियो के कैशबैक मिलने वाले प्लान्स की लिस्ट में चार प्लान्स शामिल हैं जिनकी कीमत; 299 रुपये, 666 रुपये, 719 रुपये और 2999 रुपये है। आइए रिलायंस जियो के इन चारों प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जानिए लगेंगे कब-कितने सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण
जियो 299 प्लान:
299 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट 64 Kbps स्पीड से चलता है। इस प्लान में कुल 56GB डाटा दिया जाता है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। वॉयस कॉलिंग को देखते हुए इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस दिए जाते हैं। अन्य फायदों की बात की जाए तो यह प्लान JioCinema, JioSecurity, JioTV और JioCloud के मुफ्त एक्सेस दिया गया है।
जियो 666 प्लान:
666 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा मिलता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट 64 Kbps स्पीड से चलता है। इस प्लान में 126GB डाटा दिया जाता है। वैधता के लिए यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में डेली 100 SMS होते हैं। वॉयस कॉलिंग के मामले में इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। अन्य फायदों की बात करें इस प्लान में JioCinema, JioSecurity, JioTV और JioCloud का फ्री एक्सेस मिलता है।
जियो 719 प्लान:
719 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा मिलता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट 64 Kbps स्पीड से चलता है। इस प्लान में कुल 168GB डाटा मिलता है। वैधता के मामले में इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। SMS की बात करें तो इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। अन्य फायदों के मामले में इस प्लान में JioCinema, JioSecurity, JioTV और JioCloud का फ्री एक्सेस शामिल है।
जियो 2999 प्लान:
रिलायंस जियो का एक प्लान 2,999 रुपये का है। प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। इस प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा दिया जाता है। यानी, प्लान में टोटल 912.5GB डेटा मिलता है। जियो के इस प्लान में फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
जियो मार्ट महा कैशबैक ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल्स
इन सभी प्लान के साथ ग्राहकों को 20% कैशबैक मिल रहा है। यह कैशबैक यूजर्स को उनके जियो मार्ट अकाउंट में दिया जाता है। इसके बाद इस कैशबैक का इस्तेमाल रिलायंस रिटेल चैनलों पर किया जा सकेगा। ऑफर के तहत, अगर आप जियो मार्ट पर या रिचार्ज पर 1,000 रुपये खर्च करते हैं तो आपको 200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसे आप जियो मार्ट पर या फिर अपने अगले रिचार्ज पर या रिलायंस रिटेल चैनलों के जरिए प्राप्त कर पाएंगे।