राज्य

जाने कौन है महिला आईपीएस जिससे कांपते है आतंकी

असम की महिला आईपीएस अफसर संजुक्ता पराशर बहादुरी का दूसरा नाम हैं और इनके नाम से आतंकी थर्राते हैं. संजुक्ता पराशर असम के जंगलों में एके-47 लेकर घूमती हैं. वह 15 महीने में 16 आतंकवादियों को ढेर करने, 64 से अधिक को गिरफ्तार करने और कई टन गोला-बारूद व हथियार जब्त करने के लिए जानी जाती हैं. संजुक्ता पाराशर का नाम असम के बोडो उग्रवादियों के दिलों में दहशत भरने के लिए काफी है.

संजुक्ता पराशर का जन्म असम में हुआ था और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी यही से की. 12वीं के बाद संयुक्ता ने राजनीति विज्ञान से दिल्‍ली के इंद्रप्रस्‍थ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने जेएनयू से इंटरनेशनल रिलेशन में पीजीऔर अमेरिका के लिए एमफिल और पीएचडी

संजुक्ता पराशर साल 2006 बैच की आईपीएस अफसर हैं और उन्होंने सिविल सर्विसेज एग्जाम में ऑल इंडिया 85वीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने मेघालय-असम कैडर को चुना
साल 2008 में संजुक्ता पराशर की पहली पोस्टिंग असम के माकुम में असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर हुई. इसके बाद उन्हें उदालगिरी में बोडो और बांग्लादेशियों के बीच हुई हिंसा को काबू करने के लिए भेज दिया गया.

संजुक्ता पराशर ने असम के सोनितपुर जिले में एसपी रहते हुए जवानों की टीम को लीड किया था और खुद AK-47 लेकर वोडो उग्रवादियों से लोहा लिया था. इस ऑपरेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं थीं, जिसमें वे अपनी पूरी टीम के साथ हाथों में AK-47 राइफल लिए दिखाईं दी थीं.

संजुक्ता पराशर को उग्रवादी ऑर्गनाइजेशन की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी भी दी गई, लेकिन उन्होंने कभी इसका परवाह नहीं की. आतंकियों के लिए वे बुरे सपने की तरह हैं और आतंकी उनके नाम से थर्राते हैं.

संजुक्ता पराशर ने साल 2015 में एंटी बोडो आतंकी ऑपरेशन को लीड किया और उन्होंने महज 15 महीनों में 16 उग्रवादियों को मार गिराया था. इसके अलावा उन्होंने 64 बोडो उग्रवादियों को जेल भी भेजा. इसके साथ ही संजुक्ता की टीम ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया था. उनकी टीम ने 2014 में 175 आतंकियों और 2013 में 172 आतंकियों को जेल पहुंचाया था.
एक सख्त पुलिस अफसर के अपने कर्तव्य को निभाने के अलावा संजुक्ता पराशर काम से ब्रेक मिलने पर अपना ज्यादातर वक्त रिलीफ कैंप में लोगों की मदद करने में लगाती हैं. उनका कहना है कि वह काफी विनम्र और लविंग हैं और सिर्फ अपराधियों को उनसे डरना चाहिए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button