अंतराष्ट्रीय

जाने किस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत पर परमाणु हमले की दी धमकी !

नई दिल्ली. पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. 12 जून 1957 को जन्मे जावेद मियांदाद ने 21 सालों तक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया है. मियांदाद का भारत से भी गहरा ताल्लुक है. इस बल्लेबाज का परिवार बंटवारे से पहले गुजरात में रहता था. 1947 में देश के विभाजन के बाद उनका परिवार कराची शिफ्ट हो गया. मियांदाद के पिता गुजरात पुलिस में काम करते थे. हालांकि मियांदाद भारत के खिलाफ जहरीले बयानों के लिए ज्यादा चर्चा में रहे हैं.
भारत के मोस्टवॉन्टेड आतंकी दाउद इब्राहिम के समधी जावेद मियांदाद ने दो साल पहले भारत पर परमाणु हमले का सुझाव दिया था. जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर एक इंटरव्यू में मियांदाद से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर आपके पास लाइसेंसी हथियार है तो आपको हमला करना चाहिए. ये हर जगह नियम है कि आप अपने बचाव में मार सकते हैं. जब उनकी लाशें घरों में जाएंगी तभी उनको अहसास होगा.’ जब जावेद मियांदाद से पूछा गया कि वो हिंदुस्तान के पीएम नरेंद्र मोदी को क्या पैगाम देंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं भारत एक डरपोक देश है. अभी तक इन्होंने किया क्या है? परमाणु बम हमने ऐसे ही नहीं रखा है, हमने चलाने के लिए रखा हुआ है. हमें मौका चाहिए और हम साफ कर देंगे.’ बता दें कि 1993 मुंबई ब्लास्ट के साजिशकर्ता दाऊद की बेटी से मियांदाद के बेटे की शादी हुई है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button