जाने किसे बनाया जा रहा है दिल्ली का अगला (एलजी)एलजी?

नई दिल्ली. पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी अब आगामी दिल्ली नगर निगम चुनावों पर पूरा फोकस बनाए हुए है. इसको लेकर अब दिल्ली में राजनीति और तेज हो गई है. हालांकि केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद उप-राज्यपाल अनिल बैजल की ओर से राज्य चुनाव आयोग को भेजे गए एक प्रस्ताव के चलते फिलहाल दिल्ली नगर निगम चुनावों को टाल दिया गया है. इस बीच अब दिल्ली के उप-राज्यपाल (एलजी) को बदले जाने की चर्चाएं भी सत्ता के गलियारों में तेज हो गई हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि क्या लक्ष्यद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल को दिल्ली का अगला एलजी बनाया जा रहा है? सीएम के इस ट्वीट के बाद दिल्ली के राजनीति में निगम चुनाव को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं.
गुजरात की मोदी सरकार में रह चुके हैं गृह मंत्री
इस बीच देखा जाए तो प्रफुल खोड़ाभाई पटेल लक्षद्वीप के प्रशासक हैं. वह गुजरात में नरेंद्र मोदी सरकार में गृह मंत्री भी रह चुके हैं. पिछले दिनों उनके कुछ फ़ैसलों से स्थानीय लोगों में भारी ग़ुस्सा देखनें को मिला. लोगों का मानना है कि इन फ़ैसलों से उनकी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को नुक़सान पहुँचेगा. वह पहले भी कई बार विवादों के केंद्र में रहे हैं.