टेक-गैजेट
जानें TRICK, अपने फोन से ही बदल सकते हैं किसी भी फोटो का बैकग्राउंड
गैजेट डेस्क। आपने फोटोशॉप और अन्य सॉफ्टवेयर से बैकग्राउंड बदलने के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन से भी आसानी से बैकग्राउंड बदला जा सकता है। इसके लिए आपको दो ऐप्स की जरूरत पड़ेगी। हम आपको बताने जा रहे हैं फोन से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने की स्टेप्स। ऐसे चेंज होगा किसी भी फोटो का बैकग्राउंड…
स्टेप 1- ऐप्स
इस काम के लिए आपको दो ऐप्स डाउनलोड करने होंगे।
एक ऐप बैकग्राउंड हटाने के काम आएगा और दूसरा बैकग्राउंड लगाने के।
स्टेप 2- बैकग्राउंड हटाने के लिए-
एक बार इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को सिर्फ Load a photo ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 2- करें क्रॉप
अब आपको फोटो को मैक्सिमम क्रॉप करना होगा। इसके लिए ध्यान रखें ज्यादा से ज्यादा बैकग्राउंड आप हटा दें। सिर्फ फोकस एरिया को रखें और done पर क्लिक करें।
स्टेप 3- बैकग्राउंड हटाना
अब सबसे अहम काम होगा बैकग्राउंड हटाना। आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे। Manual, Auto and eraser हम सजेस्ट करेंगे आप Auto with zoom ऑप्शन चुनें और मेन एरियाज पर क्लिक करें। अगर आपसे गलती हो जाती है तो इरेजर का इस्तेमाल करके उसे वापस पहले जैसा कर सकते हैं।
स्टेप 4- सेव करना
अब done पर क्लिक करें और smooth लेवल को बढ़ा दें। इससे मैक्सिमम कर दें। अब फिनिश पर क्लिक करें और फोटो को सेव कर दें।
स्टेप 5 – बैकग्राउंड बदलने के लिए
अब ऑप्शन Change background, Superimpose सिलेक्ट करें और जो फोटो बैकग्राउंड पर रखनी है वो फोटो चुनें। इसके बाद उसे जिस साइज और कलर में रखना है उसे एडिट करें।