main slideउत्तर प्रदेश
जानें क्या मिली सौगात, फोटो में देखें मोदी का गोरखपुर दौरा
गोरखपुर. पीएम ने यहां शुक्रवार को भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ‘आज सभी के सहयोग से केंद्र में सरकार बनवले हईं। आप लोगन से मिल कै मनवा गदगद हो गईल।’ उन्होंने 2 बड़ी परियोजनाओं AIIMS और फर्टिलाइजर फैक्ट्री का शिलान्यास किया। साथ ही यहां हर घर में पाइप लाइन से गैस पहुंचाने का एलान किया। इससे पहले गोरक्षनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। मोदी ने क्या कहा…
– भारत में एम्स को एक मानदंड माना गया है।
– अभी यहां के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।
– इसे बनाने के लिए 1101 करोड़ रुपए से अधिक का बजट दिया गया है।
– अभी यहां के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।
– इसे बनाने के लिए 1101 करोड़ रुपए से अधिक का बजट दिया गया है।
– इसे 4 साल में बनाने का डेडलाइन है।
– यह 700 बेड का बनेगा।
– इस एरिया में होने वाली गंभीर बीमारी दिमागी बुखार (इसेफ्लाइटिस) से बहुत से बच्चे दिव्यांग हो गए।
– बच्चों को मरने नहीं दिया जाएगा।
– यहां के एम्स के डॉक्टर दिमागी बुखार और यहां की बीमारियों से मुक्ति दिलाने में सहायक होंगे।
– यहां के एम्स के डॉक्टर दिमागी बुखार और यहां की बीमारियों से मुक्ति दिलाने में सहायक होंगे।
– बीमारी से बचाव के लिए इंद्रधनुष योजना में बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया गया।
– इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को इसका क्रेडिट दिया।
– आरोग्य के क्षेत्र में यूपी के लिए भारत सरकार ने 7000 करोड़ रुपया बजट में आवंटित किया है।
फर्टिलाइजर फैक्ट्री बनने से होगा फायदा
– 6000 रुपए करोड़ की लागत से बनेगा।
– 3 साल में इसे कंप्लीट करने का डेडलाइन है।
– इसमें 3850 मीट्रिक टन नीम कोटिंग यूरिया का प्रतिदिन उत्पादन होगा।
फर्टिलाइजर के दाम कम हुए
– 30 साल में आपने कभी सुना है कि हमारे देश में कभी फर्टिलाइजर का दाम कम हुआ हो।
– यह हमारी सरकार की नीतियों और भ्रष्टाचार खत्म करने के प्रयास से हुआ।
– डीएपी खाद में 50 किलोग्राम की बोरी में 125 रुपए कम देना होगा। प्रति टन मूल्य में 2500 रुपए कम देना होगा।
– एमओपी के दाम में प्रति टन 5000 रुपए कम करके दिखाया। 50 किग्रा के बोरी पर 250 रुपए कम देना होगा।
– एमपीके के दाम में प्रति टन 1000 रुपए कम करके दिखाया। 50 किग्रा के बोरी पर 50 रुपए कम देना होगा।
– एमपीके के दाम में प्रति टन 1000 रुपए कम करके दिखाया। 50 किग्रा के बोरी पर 50 रुपए कम देना होगा।
गन्ना किसानों के लिए क्या कहा
– गन्ना किसान परेशान हैं। उनके पुराने बकाये में हजारों करोड़ रुपए बकाया थे। उसमें अब केवल 175 करोड़ रुपए रह गया है।
– 93 फीसदी भुगतान हो चुका है। यूपी सरकार को इसका भुगतान करना चाहिए।
– चीनी की दाम का सीधा लाभ किसान पर पड़ता है।
– केंद्र सरकार किसानों का गन्ना खरीदने की व्यवस्था करेगी।
– चीनी की दाम का सीधा लाभ किसान पर पड़ता है।
– केंद्र सरकार किसानों का गन्ना खरीदने की व्यवस्था करेगी।
पूर्वी भारत से होगा सेकेंड ग्रीन रिवोल्यूशन
– भारत में सेकेंड ग्रीन रिवोल्यूशन पूर्वी भारत से ही होगा।
– देश में बंद कारखानों को चालू करेंगे।
– यह कारखाने पूर्वी भारत में हैं। इनमें सिंदरी, बरौनी, गोरखपुर और अन्य शामिल हैं।
– यह कारखाने पूर्वी भारत में हैं। इनमें सिंदरी, बरौनी, गोरखपुर और अन्य शामिल हैं।
– पुरानी सरकार विदेश से खाद मंगवाती थी, आने वाले समय में यूरिया बनाने की फैक्ट्री लगाएंगे, जिससे वहां से
यूरिया नहीं मंगवाना पड़े।
– किसान इतनी मेहनत करता है। उसका लाभ मिलना चाहिए।
– आजादी के बाद ऐसी फसल बीमा योजना आई जिससे किसानों को फायदा हुआ है।
यूपी में टूरिज्म की संभावनाएं
– यूपी में टूरिज्म, कृषि क्रांति और औद्योगिक क्रांति की संभावना है।
– नई विमान नीति से यहां के कई शहरों में एयरपोर्ट बनेगा।
– यहां अच्छी एनएच का विकास हो रहा है। अच्छी सड़कें बनवा रहे हैं ताकि विदेश में रहने वाले लोग यहां आकर्षित हो
सकें।
बिजली के लिए क्या कहा
– 15 अगस्त को देश आजादी का 70वां साल मनाने जा रहा है।
– मैंने 1000 दिन में 18500 गांवों में बिजली पहुंचाने का दावा किया था।
– 340 दिन में 18500 गांवों में से 9033 गांवों में बिजली पहुंच चुकी है।
– मैंने 1000 दिन में 18500 गांवों में बिजली पहुंचाने का दावा किया था।
– 340 दिन में 18500 गांवों में से 9033 गांवों में बिजली पहुंच चुकी है।
– यूपी के 1529 गांव में बिजली पहुंचनी थी, इसमें से केवल 245 गांव में पहुंचानी अब बाकी है।
2017 में होने वाले यूपी चुनाव पर किया फोकस
– उन्होंने कहा कि यूपी से बीजेपी के 73 सांसद चुनकर नहीं भेजा होता तो हमारी सरकार नहीं बनती और यहां एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास नहीं हुआ होता।
– पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी बीजेपी सांसद जागरुक और सक्रिय हैं, इन्हें आपने चुना है।
– ये लोग आपके काम के लिए मुझसे भी लोहा ले लेते हैं।
– पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी बीजेपी सांसद जागरुक और सक्रिय हैं, इन्हें आपने चुना है।
– ये लोग आपके काम के लिए मुझसे भी लोहा ले लेते हैं।
– इसलिए 2017 में यहां बीजेपी सरकार बनने से विकास को गति मिलेगी।
– इसलिए जातिवाद और पार्टीवाद से उठकर विकासवाद को चुनिए।
जुबान पर रहे यूपी के ये नेता
– भाषण के बीच में उन्होंने नई कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल और योगी आदित्यनाथ का नाम लिया।
पीएम मोदी का 22 जुलाई को गोरखपुर में कार्यक्रम
> सुबह 9.25 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली से रवाना हुए।
> 10.45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
> 10.45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
> 10.50 बजे हेलिकॉप्टर से एयरपोर्ट से मुख्य कार्यक्रम स्थल खाद कारखाना के लिए रवाना हुए।
> 11.10 बजे खाद कारखाना परिसर में बने हेलीपैड में उतरे।
> 11.15 बजे खाद कारखाना परिसर से सड़क मार्ग से 11.25 बजे गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे।
> 11.25 से 11.45 बजे तक गोरक्षनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
> 11.50 बजे गोरक्षनाथ मंदिर से सड़क मार्ग से वापस 12 बजे खाद कारखाना परिसर पहुंचे।
> 12 से 12.10 बजे खाद कारखाना और एम्स का शिलान्यास किया।
> 12.15 बजे से 1.23 बजे तक बीजेपी नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया। इसमें पीएम मौजूद रहे।
> 11.15 बजे खाद कारखाना परिसर से सड़क मार्ग से 11.25 बजे गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे।
> 11.25 से 11.45 बजे तक गोरक्षनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
> 11.50 बजे गोरक्षनाथ मंदिर से सड़क मार्ग से वापस 12 बजे खाद कारखाना परिसर पहुंचे।
> 12 से 12.10 बजे खाद कारखाना और एम्स का शिलान्यास किया।
> 12.15 बजे से 1.23 बजे तक बीजेपी नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया। इसमें पीएम मौजूद रहे।
> 01.24 बजे से 02.05 बजे तक नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया।
> 02.25 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
पीएम के साथ 40 मिनट रहे सीएम
– सीएम राजकीय विमान से सुबह 10 बजे और गवर्नर 10.05 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे।
– सीएम एयरपोर्ट पर लगभग 40 मिनट वीआईपी लाउंज में रहे।
– 10.45 बजे पीएम का स्वागत करने के बाद 11 बजे लखनऊ लौट गए।
– खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री ब्रहमाशंकर त्रिपाठी प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
– माना जा रहा है कि शिलान्यास स्थल पर असहज स्थितियों से बचने के लिए सीएम इससे दूर रहना चाहते हैं।
– हालांकि जिला प्रशासन ने सीएम की फ्लीट के लिए 12 और राज्यपाल की फ्लीट के लिए 8 गाड़ियों की व्यवस्था की है।
– सीएम एयरपोर्ट पर लगभग 40 मिनट वीआईपी लाउंज में रहे।
– 10.45 बजे पीएम का स्वागत करने के बाद 11 बजे लखनऊ लौट गए।
– खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री ब्रहमाशंकर त्रिपाठी प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
– माना जा रहा है कि शिलान्यास स्थल पर असहज स्थितियों से बचने के लिए सीएम इससे दूर रहना चाहते हैं।
– हालांकि जिला प्रशासन ने सीएम की फ्लीट के लिए 12 और राज्यपाल की फ्लीट के लिए 8 गाड़ियों की व्यवस्था की है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
– यहां की सुरक्षा व्यवस्था अर्धसैनिक बलों के हवाले कर दी गई थी।
– पीएम के फ्लीट में 25 गाड़ियां और राज्यपाल के लिए 15 गाड़ियां फ्लीट में चलीं।
– डीजीपी जावीद अहमद सुरक्षा की कमान संभाली।
– सुरक्षा को देखते हुए विशेष मार्गों का रूट डायवर्जन किया गया था।
– पीएम के फ्लीट में 25 गाड़ियां और राज्यपाल के लिए 15 गाड़ियां फ्लीट में चलीं।
– डीजीपी जावीद अहमद सुरक्षा की कमान संभाली।
– सुरक्षा को देखते हुए विशेष मार्गों का रूट डायवर्जन किया गया था।
एम्स को लेकर बवाल
– एम्स को लेकर भाजपा और सपा के बीच जुबानी जंग का कारण भूमि को लेकर चल रहा था।
– बीजेपी का कहना था कि खुटहन की विवादित भूमि एम्स के लिए देकर राज्य सरकार चाहती है कि एम्स गोरखपुर में न बने।
– सपा का कहना है कि यदि केंद्र ने एम्स दिया है तो भूमि राज्य सरकार ने ही दी है।
– कांग्रेस भी अब इसमें पीछे नहीं है उसका कहना है कि आज यदि फर्टिलाइजर कारखाने का शिलान्यास हो रहा है तो उसका मार्ग मनमोहन सरकार ने प्रशस्त किया है।
– चाहे वह हजारों करोड़ रुपए का बकाया हो या फिर हल्दिया से जगदीशपुर तक गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य हो।
– बीजेपी का कहना था कि खुटहन की विवादित भूमि एम्स के लिए देकर राज्य सरकार चाहती है कि एम्स गोरखपुर में न बने।
– सपा का कहना है कि यदि केंद्र ने एम्स दिया है तो भूमि राज्य सरकार ने ही दी है।
– कांग्रेस भी अब इसमें पीछे नहीं है उसका कहना है कि आज यदि फर्टिलाइजर कारखाने का शिलान्यास हो रहा है तो उसका मार्ग मनमोहन सरकार ने प्रशस्त किया है।
– चाहे वह हजारों करोड़ रुपए का बकाया हो या फिर हल्दिया से जगदीशपुर तक गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य हो।