बडी खबरें
जानिए किसने दिया गिफ्ट, IIT में 11 वीं रैंक लाने पर मिली BMW कार
सीकर. शहर के तन्मय शेखावत को ऑल इंडिया में 11वीं रैंक मिली है। इस मौके पर इंस्टीट्यूट की तरफ से उसे बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट में दी गई है। इंस्टीट्यूट के निदेशक आरएल पूनियां व श्रीचंद ढाका ने दो साल पहले मोटिवेशनल सेमीनार में बीएमडब्ल्यू कार देने का वादा किया था।
कितनी रैंक लाने पर मिलनी थी कार…
– बता दें कि निदेशक ने कहा था कि जो छात्र जेईई एडवांस के परीक्षा परिणाम में 20वीं रैंक तक हासिल करेगा।
– उसे वो खुद की बीएमडब्ल्यू कार देंगे।
– जेईई एडवांस का रिजल्ट आते ही 11वीं रैंक पर आए छात्र तन्मय शेखावत को संस्थान संचालकों ने अपनी कार गिफ्ट कर दी।
– छात्र कार पाकर बेहद खुश है।
– उसका कहना है कि कार पाना मेरे लिए एक बड़े सपने की तरह है।