टेक-गैजेटव्यापार

जानिएं क्या हैं फीचर्स?, माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किए दो 4G स्मार्टफोन

मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स ने भारतीय बाजार में दो नए 4G कैनवस स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने कैनवास मेगा E353 और कैनवास मेगा 4जी Q417 को लॉन्च किया है। इनकी कीमत क्रमश: 7,999 रुपए और 10,999 रुपए है।
जानें क्या हैं इनके फीचर्स?

माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा ई353

-माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा ई353 में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले दी गई है।
-1.4 गीगाहट्र्ज मीडियाटेक एमटी6592एम ऑक्टाकोर प्रोसेसर।
-1 GB रैम और 8 GB इंटरनल मैमोरी दी गई है।
-एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है।
-13 मेगापिक्सल बैक कैमरा है और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा।
-पावर बैकअप के लिए 2,820 एमएएच की बैटरी।

माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा 4जी क्यू417

-इसमें 5.5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है।
-1.3गीगाहट्र्ज मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट पर पेश किया गया है।
-3 GB रैम और 16 GB इंटरनल मैमोरी दी गई है।
-एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध है।
-13 मेगापिक्सल रीयर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
-पावर बैकअप के लिए 2,500एमएएच की बैटरी दी गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button