main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीय

जल्द होगा मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार…

नई दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद का जल्द ही विस्तार हो सकता है। जदयू बिहार के बाद बनी नई परिस्थितियों में केंद्र सरकार में शामिल हो सकती है, ताकि एनडीए को मजबूती मिल सके और बीजेपी अपने प्रमुख नेताओं को इसमें जगह दे सके।

संभावना जताई जा रही है कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले मंत्रिपरिषद का विस्तार हो सकता है। दरअसल, एनडीए के मंत्रिमंडल में अकाली दल की हरसिमरत कौर के हटने और लोजपा नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद के बाद हिस्सेदारी केवल बीजेपी तक सीमित रह गई है। जबकि मंत्रिपरिषद में राज्यमंत्री के रूप में अकेले रिपब्लिकन पार्टी के नेता रामदास अठावले एकमात्र गैर भाजपा दलों के प्रतिनिधि हैं।

एनडीए ने बिहार में चुनौतीपूर्ण स्थितियों में एक बार फिर सफलता हासिल की है, लेकिन जदयू कमजोर होती दिख रही है। हालांकि गठबंधन के अनुसार नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन राज्य मंत्रिमंडल में तरह से दबदबा बीजेपी का होगा। ऐसे में केंद्र सरकार में शामिल होकर ही नीतीश आगे का सफर तय कर सकते हैं। इस तरह से उनका साथ एनडीए को भी मिलेगा और केंद्र में भी उनकी मौजूदगी बनी रहेगी।

वहीँ, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को अब लगभग डेढ़ साल हो चुके हैं और अभी तक केंद्र का विस्तार नहीं किया गया है। कई मंत्री ऐसे हैं जिनके पास एक साथ दो या तीन मंत्रालय हैं। एक साथ इतने मंत्रालयों का बोझ उठाना भी नेताओं के लिए मुश्किल हो रहा है और सरकार का काम-काज भी प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा बीजेपी के कई दूसरे नेता भी केंद्र सरकार में आने का इंतज़ार कर रहे हैं।

मान के चलना होगा कि इस तरह के मिलते संकेतों के चलते मुमकिन है कि प्रधानमंत्री मोदी संसद के शीतकालीन सत्र के पहले अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार कर लें। सूत्रों की माने तो इस बार होने वाले विस्तार में बीजेपी संगठन के कुछ लोगों को भी जगह दी जा सकती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button