main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

दुल्हन का मिजाज बदला, शादी से किया इंकार

सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के नेमना गाँव से एक बारात रविवार की शाम पिंडारी गाँव के टोला संचिराडाड गयी थी जहाँ एक तरफ लड़की पक्ष के लोग बारात के स्वागत में लगे हुए थे तो दूसरी तरफ शहनाई बज रही थी महिलाएं मंगलगीत गा रही थी और द्वारपूजा का रस्म चल रहा था। इसी बीच दूल्हे और दुल्हन को स्टेज पर जयमाला रस्म के लिए लाया गया जहाँ दोनो के हाथ मे बरमाला देकर एक दूसरे के गले मे पहनना था इसी बीच दुल्हन का मिजाज बिगड़ गया और जयमाला स्टेज पर ही दुल्हन ने बरमाला तोड़ कर फेंक दिया और बुदबुदाते हुए घर के अंदर चली गयी और शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इसबाबत ग्राम प्रधान धीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि नेमना गाँव से गंगा प्रसाद के पुत्र उमेश विश्वकर्मा की शादी पिंडारी गाँव के टोला संचिराडॉड निवासी दयाराम विश्वकर्मा की पुत्री सुनीता विश्वकर्मा के साथ शादी के लिए रविवार को बारात आयी थी। परंतु लड़की ने पता नहीं क्यों शादी से इंकार कर दिया। घराती और बाराती के तमाम बड़े बुजुर्ग लोग लड़की को काफ़ी समझाने की कोशिश किये लेकिन दुल्हन अपने इरादे से जरा भी टश में मश नहीं हुई शादी से इनकार कर दिया इसी बीच किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी मौके पर पहुँची बीजपुर पुलिस और ग्राम प्रधान पिंडारी धीरेंद्र जायसवाल ने लड़की को काफ़ी समझाने की कोशिश की लेकिन बात नही बनी । जिससे बारात को बगैर शादी के बगैर बैरंग वापस होना पड़ा। इसबाबत प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर यादव ने बताया कि लड़की को बहुत समझाने की कोशिश की गई लेकिन बात नही बनी वैसे भी बालिक लड़की है पुलिस जोर जबरदस्ती नही कर सकती। जनचर्चा के अनुसार लड़की पहले से ही शादी से मना कर रही थी। बारात का बैरंग वापस आना जगह जगह चर्चा का विषय बना हुआ है ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button