पटना – आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा रिजल्ट को लेकर छात्र संगठनों द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया गया है. इस बंद को महागठबंधन के अलावा हम और वीआईपी पार्टियों समेत दूसरे दलों ने भी अपना समर्थन दिया है. इस बीच बंद के ठीक 1 दिन पहले लगभग आधी रात को पटना के चर्चित कोचिंग संचालक और यूट्यूबर खान सर द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में खान सर ने बंद के दौरान किसी प्रकार का प्रोटेस्ट या प्रदर्शन नहीं करने की अपील की है.
कश्मीरा शाह ने ओपन जैकेट में…?
खान सर का वीडियो ऐसे समय में आया है जब बिहार में 4 दिन से चल रहे उपद्रव और हंगामा के पीछे पुलिस द्वारा खान सर की भूमिका को भड़काने वाला माना गया था. बता दें कि पुलिस ने खान सर समेत दूसरे कोचिंग संचालकों के खिलाफ बुधवार की रात पत्रकार थाने में केस दर्ज किया है.बता दें कि गुरुवार को खान सर अंडरग्राउंड रहे और दिन भर उन्होंने अपना मोबाइल स्विच ऑफ रखा था. गुरुवार को लगभग आधी रात को खान सर अचानक अपने यूट्यूब चैनल पर आए और छात्रों के लिए एक वीडियो संदेश भी दिया. खान सर ने इस वीडियो संदेश के माध्यम से छात्रों से अपील की कि शुक्रवार को कोई छात्र प्रोटेस्ट में हिस्सा न लें.