छठ पूजा इसबार गंगा घाटों पर नहीं, अपने घर पर ही करनी पड़ेगी

शिवाकान्त पाठक
हरिद्वार। कोविड-19 महामारी का असर अब छठ पूजा पर भी पड़ता नज़र आ रहा है। इस बार छठ पूजा गंगा घाटों पर नहीं बल्कि श्रद्धालुओं को अपने घर में ही करनी पड़ेगी।
कई राज्यों में कोविड-19 पॉजिटिव दोबारा से बढ़ने पर एहतियात के तौर पर धर्म नगरी में जिला प्रशासन के द्वारा छठ पूजा मनाने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके तहत हरकी पैड़ी समेत अन्य सार्वजनिक गंगा घाटों पर छठ पूजा और सूर्य की आराधना पर रोक लगाई गई है। प्रशासन की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी श्रद्धालु अपने घरों में रहकर कोरोना से बचाव करते हुए छठ का पर्व मनाएंगे। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए हरकी पेडी और अन्य गंगा घाटों पर छठ पूजा का पर्व मनाने पर रोक लगाई गई है। जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जमा होने से रोकने के लिए निर्देश दिए गए हैं।