main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

चुनाव आयोग आज से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर

चुनाव आयोग का प्रतिनिधिमंडल समीक्षा के लिए

पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव 2022 की चुनावी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सभी राजनीतिक दलों ने आने वाले चुनाव के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है। वहीं चुनाव आयोग का प्रतिनिधिमंडल भी पूरी तरह सक्रिय हो गया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र के नेतृत्व में भारत के चुनाव आयोग की एक उच्चस्तरीय टीम आगामी चुनाव कि तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार से गोवा की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएगी। बता दें कि चुनाव आयोग की एक टीम, गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान की तैयारियों पर अभी से नजर रख रही है।

गोवा के मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल सिंह ने कहा, मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम आज 20 दिसंबर से गोवा का तीन दिवसीय दौरा करेगी, ताकि फरवरी 2022 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जा सके। आपको बता दें कि गोवा में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें तटीय राज्य की 40 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। ऐसे में सभी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार करना भी शुरू कर दिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button