अंतराष्ट्रीय

चिड़िया लेकर आ गई नई तबाही!

ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसे नए संक्रमण का पता चला है जिसके स्ट्रेन चिड़ियों में पाए गए हैं. चिड़िया के ज़रिए ये इंसानों में पहुंच सकता है. लिहाज़ा बर्ड लवर्स को थोड़ा सावधान रहने के लिए आगाह किया जा रहा है. कोविड के एक के बाद एक कई स्ट्रेन के बाद अब चिड़ियों के ज़रिए नई तबाही दस्तक दे रही है.
एक नई बीमारी दस्तक दे रही है जो तेज़ी से संक्रमण फैलाने वाली है. इस बार इसके कैरियर बने हैं पक्षी. जी हां अभी तक हम कोविड के नए-नए स्ट्रेन, उससे बचाव और उसके इलाज के जूझ ही रहे हैं कि अब एक और वायरस ने दस्तक दे दी है. ये भी एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलने वाली बीमारी है जिसकी आहट मिल चुकी है. लिहाज़ा वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है की अगर वक्त रहते संभलेंगे नहीं तो स्थिति पहले से भी भयावह हो सकती है. इसलिए अभी से हो जाइए सावधान.

ऑस्ट्रेलिया में चिड़ियों में एक नई बीमारी का पता चला है जो एक से दूसरे में संक्रमण फैला रहा है. ये वायरस का नया स्ट्रेन है जो पक्षियों से इंसान में फैलने वाला स्ट्रेन बताया जा रहा है. इसका नाम है क्लैमाइडिया सिटासी इस नए स्ट्रेन पर वैज्ञानिकों ने रिसर्च तेज़ कर दी है. मगर इसका समाधान कब तक सामने आएगा कहा नहीं जा सकता. लिहाज़ा वैज्ञानिक इस वक्त चिड़ियों से दूर रहने की सख्त हिदायत दे रहे हैं.

कूकाबुरा ऑस्ट्रेलियाई पक्षियों की कई प्रजातियों में से एक है जो क्लैमाइडिया से संक्रमित हैं. ऑस्ट्रेलिया के अस्पतालों में इलाज करा रहे करीब एक तिहाई पक्षी क्लैमाइडिया से संक्रमित है. सभी की टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. ये सभी बीमार हालत में अस्पताल लाए गए थे. टेस्ट होने पर सभी पॉज़िटिव पाए गए. क्लैमाइडिया वाले पक्षियों की बढ़ती संख्या उन वैज्ञानिकों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है जिन्हें इसके इंसानों में फैलने का डर है. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में सनशाइन कोस्ट विश्वविद्यालय पक्षियों की जांच की है जिनमें से 29 फीसदी पक्षियों में क्लैमाइडिया के इस स्ट्रेन की जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आई. वैज्ञानिकों के लिए ये पूरी तरह से नए हैं.
पक्षियों से इंसानों में फैलने लगा वायरस
पक्षियों में फैल रहा संक्रमण सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिज़ीज है जिसके इंसानों में फैलने का डर है. आशंका है कि ये फ्लू की तरह पक्षियों से इंसानों और अन्य जानवरों में भी फैल सकता है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक तीन में से एक पक्षी क्लैमाइडिया से संक्रमित पाया जा रहा है. कई ऐसे लोग जो पक्षियों के करीब रहते हैं या किसी न किसी तरह उनके संपर्क में आते हैं उनमें भी संक्रमण पाया गया है. लिहाज़ा वहां पक्षी पालने या उनकी देखरेख करने वालों को उनके करीब जाने से पहले सेफ्टी गियर पहनने का निर्देश दिया गया हैं. वहीं न्यू साइंटिस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में बर्ड टू ह्यूमन इंफेक्शन की चिंताजनक रिपोर्ट पहले ही आनी शुरु हो चुकी है. हालिया जानकारी के मुताबिक विक्टोरिया के ब्राइट में बगीचे में काम करने के दौरान कुछ पक्षियों की ड्रॉपलेट्स के संपर्क में आने से 16 लोग इस नए बैक्टीरिया के शिकार हो गए जिनमें से एक की मौत हो गई. लिहाज़ा ये आंकड़े डराने वाले. इलसिए हमे ठीक उसी तरह सावधान रहने की ज़रूरत है जैसे हम कोरोना या कोविड को लेकर सतर्कता बरतते रहे हैं. अन्यथा एक नई तबाही के लिए दुनिया को तैयार रहना होगा.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button