चार फेरे चलेगी गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस
लखनऊ । कोहरे के कारण कई ट्रेनों के निरस्त होने के चलते यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन गोरखपुर हैदराबाद के मध्य चार फेरें के लिए ट्रेन नम्बर- 02576/02575 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल का संचालन 10 दिसम्बर से 02 जनवरी तक किया जायेगा। जिससे यात्रियों को आरक्षित सीट उपलब्ध हो सके। ट्रेन नम्बर-02576 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल 10,17,27 व 31 दिसम्बर को हैदराबाद से रात्रि 09.05 बजे प्रस्थान कर सिकन्दराबाद, काजीपेट, दूसरे दिन पेडापल्ली, मंचेर्याल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर सेन्ट्रल, तीसरे दिन लखनऊ सिटी देर रात्रि 01.10 बजे, बाराबंकी तथा गोण्डा से छूटकर गोरखपुर सुबह 06.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 02575 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल 12,19,26 दिसम्बर तथा 02 जनवरी को गोरखपुर से सुबह 08.30 बजे रवाना होकर लखनऊ सिटी दोपहर 01.25 बजे, दूसरे दिन हैदराबाद दोपहर 03.20 बजे पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में एलएलआर के 02, जनरल के 06, स्लीपर के 12, थर्ड एसी के 03 तथा सेकेण्ड एसी का 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।
दो अतिरिक्त फेरे चलेगी तेजस एक्सप्रेस
लखनऊ। कोहरे के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा कई दर्जन ट्रेनों के निरस्तीकरण किए जाने के चलते लखनऊ से नई दिल्ली के मध्य यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुये ट्रेन नम्बर- 82501/82502 लखनऊ जं.-नयी दिल्ली-लखनऊ जं. तेजस एक्सप्रेस को दो अतिरिक्त ट्रिपों के लिये संचालित किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि यह गाड़ी सप्ताह में चार दिन शनिवार, रविवार, सोमवार एवं शुक्रवार को चलाई जाती है। जिसके फलस्वरूप 82501/82502 तेजस एक्सप्रेस बुधवार एवं वृहस्पतिवार 08 एवं 09 दिसम्बर को लखनऊ एवं नई दिल्ली से निर्धारित समय एवं ठहराव पर अतिरिक्त ट्रिपों हेतु चलाई जायेगी ।