चाकू से गोदने के बाद युवक को मारी गोलियां

पटना. राजधानी पटना के सिटी इलाके में अपराधियों का तांडव लगातारा जारी है. अपराधियों द्वारा एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, बावजूद इसके पुलिस इन घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के पठान टोली मोहल्ले का है, जहां दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को चाकू और गोली मारकर हत्या कर दी. गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. मृतक की पहचान पठान टोली मोहल्ला निवासी मोहम्मद सैफ के रूप में की गई है, जो फ्लैक्स बोर्ड लगाने का काम करता था. बताया जाता है कि मोहम्मद सैफ अपने घर से दुकान जाने की बात कह कर अपने घर से निकला, और घर से थोड़ी ही दूर जाने पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने पहले उसे चाकू मार दी, और बाद में दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
मृतक के परिजनों ने हत्या के कारणों को बताने में असमर्थता जताते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. मृतक की बहन तबस्सुम ने बताया कि घटना के एक दिन पूर्व मोहम्मद सैफ ने मोहल्ले के ही कुछ लड़कों पर खुद की हत्या करवाये जाने की आशंका जाहिर की थी. पूरे मामले में पटना सिटी डीएसपी अमित शरण ने आपसी रंजिश में हत्या किए जाने की बात बताते हुए हत्यारों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस हत्यारों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है. हत्या की इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है.