main slideउत्तर प्रदेश
घोड़े बेचकर सो रहे आपके जवान, अखिलेश जी, ये देखिए यूपी पुलिस का चेहरा
बागपत.बुलंदशहर की घटना और पुलिस पर सीएम की कार्रवाई से लगा था कि यूपी पुलिस कुछ दिन के लिए मुस्तैदी से काम करेगी, लेकिन के इस रियालिटी चेक में भी पुलिस ने अपनी लापरवाही की प्रतिभा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कोई घोड़े बेच सोता नजर आया तो ट्रकों से वसूली करते दिखा।