अंतराष्ट्रीय

घने जंगल में वैक्सीन लगाने पहुंची टीम

पेरू के घने जंगलों में रहने वाले अमेजन ट्राइब के लोग कोरोना से अब तक अनजान थे. हाल ही में मेडिकल टीम तीन दिनों तक नाव से चल कर उनके गांव पहुंची. टीम आदिवासियों को कोरोना वैक्सीन देने पहुंची थी. जब टीम ने उन्हें महामारी के बारे में बताया तो सभी हैरान रह गए.
2019 से ही कोरोना ने दुनिया में आतंक मचाना शुरू कर दिया था. इस महामारी ने दुनिया के सबसे ताकतवर देशों को भी कब्र के ढेर में बदल दिया. अब जब इसकी वैक्सीन बन गई है तो इसकी रफ्तार में थोड़ी कमी आई है. हालांकि, इसके मामले अब भी सामने आ रहे हैं. हाल ही में पेरू की एक मेडिकल टीम ने अमेजन के जंगलों में रहने वाले आदिवासी जनजाति को वैक्सीन देने का फैसला किया. तीन दिन तक नाव से सफर कर टीम जनजाति के गांव पहुंची. वहां टीम को देखने के बाद जब आदिवासियों ने उनसे बातें कि तब पहली बार उन्होंने कोरोना का नाम सुना.

अमेजन के जंगलों में रहने वाले इस समुदाय को दुनिया जानती भी नहीं है. ये सदियों से जंगल के बीचोबीच रह रहे हैं. जब टीम ने इन्हें वैक्सीन के बारे में बताया तब पहली बार उन्होने कोरोना का नाम सुना. बीते दो साल से जिस कोरोना ने दुनिया को तबाह कर दिया है, ये समुदाय उसके बारे में जानता भी नहीं है, ये लोगों के लिए बेहद शॉकिंग था. हालांकि, जब टीम ने आदिवासियों को कोरोना के बारे में बताया तो कबीले के सभी लोग वैक्सीन के लिए तैयार हो गए.

बता दें कि पेरू भी उन देशों में से एक है, जहां कोरोना ने काफी आतंक मचाया. यहां भी मौत का आंकड़ा काफी ज्यादा था. लेकिन इस कबीले के लोग सदियों से दुनिया के बाकी हिस्सों से दूर रहते हैं. ऐसे में उन्हें इस महामारी से कोई फर्क नहीं पड़ा. जहां लोग कोरोना की वजह से आइसोलेट होने लगे थे, वहीं ये समुदाय कई सदियों से आइसोलेट ही है. कबीला अमेजन के जंगल के बीच में रहता है. मेडिकल टीम को उनके पास पहुंचने में तीन दिन का समय लगा.

जब आदिवासियों ने लोगों को मास्क और पीपीई किट में देखा तो उन्हें समझ नहीं आया. बाद में टीम ने उन्हें बताया कि दुनिया इस समय कोरोना महामारी से लड़ रही है. उससे सुरक्षा के लिए उन्होंने ऐसी ड्रेस पहन रखी है. बता दें कि ये समुदाय बिना बिजली की सुविधा के जंगल में रहता है. साथ ही इनके खाने में मछली होती ही है. इसके अलावा ये आदिवासी पेरू में बोली जाने वाली भाषा से बिलकुल अलग बोली बोलते हैं. यहां पेरू की सरकार का कोई नियम नहीं चलता. सिर्फ सरकार का एक बंदा यहां के लोगों के संपर्क में रहता है और लोगों की जरुरत का ध्यान रखता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button