main slideराष्ट्रीय

गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग ने किए ऑक्सीजन के पुख्ता इंतजाम

 

नोएडा । उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर ऑक्सीजन के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नोएडा सेक्टर-39 में स्थित कोविड अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुषमा चंद्रा ने बताया कि अस्पताल में अत्याधुनिक प्रेशर स्विंग एब्सॉर्प्शन (पीएसए) तकनीक पर आधारित चार संयंत्र स्थापित किए गए हैं। इन संयंत्र का परीक्षण भी किया जा चुका है। चारों संयंत्र प्रति मिनट 1,000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करेंगे। उन्होंने बताया कि अब इस अस्पताल में आक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। अभी तक ऑक्सीजन के अभाव में सिर्फ 200 बिस्तरों पर इलाज चल रहा है। अब बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 400 कर दी जाएगी। गौरतलब है कि तीसरी लहर में बच्चों को सबसे अधिक खतरा बताया जा रहा है। इसे देखते हुए प्ले कक्षा की तर्ज पर अस्पताल में 30 बिस्तरों का बाल चिकित्सा आईसीयू और 70 बिस्तरों का पृथक वार्ड बनाया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button