main slideउत्तर प्रदेशराजनीति
गोरखपुर-वाराणसी फोर लेन का शिलान्यास करेंगे नितिन गडकरी

गोरखपुर. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को दो फोरलेन और तीन सड़कों का शिलान्यास करने गोरखपुर पहुंचेंगे। वे यहां गोरखपुर-वाराणसी फोर लेन मार्ग और गोरखपुर में नए बाईपास का शिलान्यास करेंगे। केन्द्र सरकार ने इसके लिए 3373 करोड़ रूपया स्वीकृत किया है। केंद्रीय मंत्री 10.30 तक गोरखपुर पहुंचेंगे। शिलान्यास के कार्यक्रम में गोरखपुर के सांसद याेगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
नितिन गडकरी का कार्यक्रम
-10:30 पर विशेष विमान से एअरपोर्ट आएंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा तेंनुआ टोल प्लाजा जाएंगे।
-11 बजे तेंनुआ टोल प्लाजा पर गोरखपुर-वारणसी के गोरखपुर सेक्शन व कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन का शिलान्यास करेंगे।
-12 बजे हेलीकॉप्टर से किसान इंटर कॉलेज कौड़ीराम पहुंचेंगे और वहां गोरखपुर-वाराणसी मार्ग के गोरखपुर-मऊ सेक्शन का शिलान्यास करेंगे।
-1:30 बजे कौड़ीराम से हेलीकॉप्टर द्वारा बलिया के लिये प्रस्थान करेंगे।
-10:30 पर विशेष विमान से एअरपोर्ट आएंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा तेंनुआ टोल प्लाजा जाएंगे।
-11 बजे तेंनुआ टोल प्लाजा पर गोरखपुर-वारणसी के गोरखपुर सेक्शन व कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन का शिलान्यास करेंगे।
-12 बजे हेलीकॉप्टर से किसान इंटर कॉलेज कौड़ीराम पहुंचेंगे और वहां गोरखपुर-वाराणसी मार्ग के गोरखपुर-मऊ सेक्शन का शिलान्यास करेंगे।
-1:30 बजे कौड़ीराम से हेलीकॉप्टर द्वारा बलिया के लिये प्रस्थान करेंगे।