गुस्साई टीचर ने बच्चों का मोबाइल जलते ड्रम में फेंक दिया

नई दिल्ली:स्कूल या कॉलेज में बच्चे अक्सर अपने टीचर का शिकार बन जाते हैं। कई बार उन्हें कुछ सजा दी जाती है तो कभी-कभी बच्चों के माता-पिता को बुलाकर बच्चों की करतूत बता दी जाती है। लेकिन हाल ही में एक बोर्डिंग स्कूल से ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला टीचर बच्चों के ऊपर गुस्सा गई तो उसने सबका मोबाइल इकठ्ठा करके जलते ड्रम में फेंक दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, यह घटना इंडोनेशिया के एक बोर्डिंग स्कूल की है। कुछ यूजर्स ने इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सब तब हुआ जब वह टीचर अपने स्कूल के बच्चों के ऊपर गुस्सा हो गई। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ बच्चे एक लाइन में बैठे हुए हैं और उनके सामने ही ड्रम जल रहा है।
इसी बीच किसी बात को लेकर टीचर गुस्सा हो गई। टीचर ने ना आव देखा ना ताव, पहले बच्चों से उनके मोबाइल फोन मांग लिए इसके बाद एक-एक करके मोबाइल को उस जलते ड्रम में फेंकने लगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी दौरान एक अन्य टीचर भी उसकी मदद करने आ गई और उसने भी बच्चों के मोबाइल उसी जलते ड्रम में फेंकने शुरू कर दिए। यह देखकर बच्चे हैरान रह गए।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने दूसरी तरफ बैठे किसी बच्चे ने ही शायद रिकॉर्ड कर लिया और इसे पोस्ट कर दिया। जैसे ही वीडियो पोस्ट किया गया यह वायरल हो गया। लोग टीचर को लताड़ लगाने लगे और कहने लगे कि नाराजगी दिखाने का यह कोई तरीका नहीं है।